स्मिथ को दोबारा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान नहीं देखना चाहते हैं माइकल क्लार्क
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दो साल का कप्तानी बैन लगाया था।
स्मिथ पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने से लगा यह बैन समाप्त होने वाला है, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है।
क्लार्क ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि स्मिथ को दोबारा नेशनल टीम की कमान सौंपी जाए।
बयान
मुझे नहीं लगता कि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया को लीड करने के लिए उपयुक्त हैं- क्लार्क
क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हमें लगता है कि टीम के बेस्ट खिलाड़ी को टीम का कप्तान होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "मैं इस बात से सहमत नहीं हूं। मेरा मानना है कि जो व्यक्ति बेस्ट कप्तान हो उसे ही कप्तान बनाया जाना चाहिए। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह टीम को लीड करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं।"
स्टीव स्मिथ
2015 विश्व कप के बाद सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने थे स्मिथ
2015 विश्व कप के बाद माइकल क्लार्क ने क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया था और फिर स्मिथ को सभी फॉर्मेट में टीम की कमान सौंप दी गई थी।
हालांकि, 2018 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विवादित गेंद से छेड़छाड़ के मामले में उनकी कप्तानी छीन ली गई और उन्हें दो साल तक कप्तानी से बैन कर दिया गया।
इसके बाद आरोन फिंच को लिमिटेड ओवर और टिम पेन को टेस्ट में टीम का कप्तान बनाया गया।
पैट कमिंस
कमिंस को तीनों फॉर्मेट के कप्तान के रूप मेें देखना चाहते हैं क्लार्क
क्लार्क ने पैट कमिंस को सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाने की बात कही और उन्होंने कहा कि कमिंस गेम को अच्छे से पढ़ते हैं।
उन्होंने कहा, "हां वह गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं, लेकिन उनके पास बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है। वह खेल को उसी तरह देखते हैं जैसा कि एक कप्तान को देखना चाहिए। पैट का शरीर काफी फिट है और वह तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं।"
स्मिथ की कप्तानी
कप्तान के तौर पर शानदार रह चुके हैं स्मिथ
स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 34 में से 18 टेस्ट जीते हैं। 10 में उन्हें हार मिली है और छह ड्रॉ रहे हैं।
वनडे की बात करें तो स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 51 में से 25 मैच जीते हैं।
स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 34 टेस्ट मैचों में 3,659 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे में उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही है।
माइकल क्लार्क
कुछ ऐसा रहा था क्लार्क का एक कप्तान के तौर पर प्रदर्शन
क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 47 में से 24 टेस्ट जीते। 16 में उन्हें हार मिली तो वहीं सात ड्रॉ रहे।
74 वनडे में क्लार्क ने कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को 50 में जीत दिलाई तो वहीं 21 में उन्हें हार मिली।
क्लार्क की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान के तौर पर 47 टेस्ट में उन्होंने 3,946 रन बनाए। वनडे में कप्तान के तौर पर क्लार्क ने 2,745 रन बनाए हैं।