
पूर्व भारतीय कोच का बड़ा बयान, गौतम गंभीर को बताया असुरक्षित खिलाड़ी, गंभीर ने दिया जवाब
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मानसिक कोच पैडी अपटन ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को लेकर विवादित बयान दिया है।
दरअसल, पैडी अपटन ने कहा है कि गौतम गंभीर मानसिक रूप से भारतीय टीम के सबसे असुरक्षित खिलाड़ी थे।
पैडी अपटन ने यह दावा अपनी किताब 'द बेयरफुट कोच' में किया है।
आपको बता दें कि पैडी अपटन फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं।
किताब
गंभीर नकारात्मक और निराशावादी थे- पैडी अपटन
पैडी अपटन ने अपनी किताब में लिखा, "मैंने गंभीर के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ काम किया लेकिन यह उन पर सबसे कम प्रभावी रहा। गंभीर 150 रन बनाने के बावजूद भी दुकी रहते थे। गंभीर नकारात्मक और निराशावादी थे।"
आगे उन्होंने लिखा, "मानसिक दृढ़ता की धारणा के अनुसार, गंभीर मानसिक रूप से सबसे असुरक्षित लोगों में से एक थे।"
साथ ही अपटन ने भारत को ICC 2011 क्रिकेट विश्व कप जिताने में गौतम गंभीर के यागदान की सराहना भी की।
प्रतिक्रिया
इस तरह गौतम गंभीर ने पैडी अपटन को दिया जवाब
पैडी अपटन के मानसिक रूप से असुरक्षित वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, "किसी भी मामले में एक क्रिकेटर के तौप पर मैं कितना असुरक्षित था, ये सब के सामने है।"
गंभीर ने आगे कहा, "मैं पैडी की बातों से आहत नहीं हूं। मैं 100 रन बनाकर भी खुश नहीं होता था, क्योंकि मैं उसके बाद 200 रन बनाना चाहता था। जिसका उल्लेख पैडी की किताब में भी है। मैं इसमें कुछ भी गलत नहीं देखता।"
जानकारी
जानिए कौन हैं पैडी अपटन
पैडी अपटन का जन्म 5 नवंबर, 1968 को साउथ अफ्रीका में हुआ था। केप टाउन यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स साइंस में मास्टर की डिग्री लेने के बाद पैडी कई टीमों के मानसिक और कार्यकारी कोच रहे।
पैडी अपटन 2008 से 2011 के बीच हेड कोच गैरी कर्स्टन के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के मानसिक कंडीशनिंग कोच और रणनीतिक नेतृत्व कोच रहे हैं।
वहीं 2013 से 2018 के बीच पैडी अपटन घरेलू टी-20 लीग्स में 12 टीमों के हेड कोच रहे हैं।