Page Loader
AAP ने गंभीर पर लगाया आपत्तिजनक पर्चे बांटने का आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगीं आतिशी

AAP ने गंभीर पर लगाया आपत्तिजनक पर्चे बांटने का आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगीं आतिशी

May 09, 2019
05:53 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चों पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसके लिए पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया है। जवाब में गंभीर ने कहा है कि अगर AAP अपने आरोपों को साबित कर दे तो वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे।

विवादित पर्चा

क्या लिखा है विवादित पर्चे में?

विवादित पर्चों में आतिशी के चरित्र हनन करते हुए बेहद आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। 'आतिशी मार्लेना- अपनी उम्मीदवार को जानें' शीर्षक के साथ जारी इन पर्चों में उनको 'मिश्र प्रजाति' का उदाहरण बताया गया है। पर्चे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'कुत्ता' कहा गया है। इन पर्चों को पूर्व दिल्ली सीट के इलाकों में अखबारों के साथ बांटा गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस

रोने लगीं आतिशी

मामले में आतिशी ने सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गंभीर पर आरोप लगाया और कहा कि आज पूरे देश के लिए सवाल होना चाहिए कि हमारे देश में कैसी राजनीति होती है, खासकर एक महिला के खिलाफ। इस बीच आतिशी खुद पर काबू नहीं रख पाईं और रोने लगी। उन्होंने पर्चे को मीडिया के सामने पढ़कर भी सुनाया। वहीं, सिसोदिया ने कहा कि पर्चे की भाषा इतनी अपमानजनक है कि किसी को भी इसे पढ़कर शर्म आ जाए।

ट्विटर पोस्ट

पर्चे को पढ़कर रोने लगी आतिशी

बयान

गंभीर ने अपने चरित्र का परिचय दिया- सिसोदिया

सिसोदिया ने पर्चे को ट्वीट करते हुए लिखा, "गंभीर आप मेरे और आतिशी के खिलाफ ऐसे पर्चे बांटकर जीतना चाहते हैं? पूर्वी दिल्ली के लोग मुझे और आतिशी को अच्छे से जानते हैं, लेकिन इन पर्चों से आपने अपने चरित्र का परिचय दे दिया है।"

प्रतिक्रिया

केजरीवाल ने कहा, गंभीर से ऐसी उम्मीद नहीं थी

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने भी आतिशी के समर्थन में ट्वीट करते हुए गंभीर को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, "कभी भी उम्मीद नहीं की थी कि गंभीर इतना नीचे गिर जाएंगे। अगर ऐसी सोच वाले लोग सत्ता में आते हैं तो हम कैसे महिला सुरक्षा की उम्मीद कर सकते हैं? आतिशी मजबूत रहना। मैं अनुमान लगा सकता हूं कि यह तुम्हारे लिए कितना मुश्किल है। हमें ऐसी ही ताकतों के खिलाफ लड़ने की जरूरत है "

ट्विटर पोस्ट

ऐसी ही ताकतों से लड़ने की जरूरत है आतिशी- केजरीवाल

गंभीर का पलटवार

गंभीर का पलटवार, साबित किया तो उम्मीदवारी छोड़ दूंगा

AAP के इन आरोपों पर गंभीर ने केजरीवाल और आतिशी को चुनौती देते हुए ट्वीट किया, "मैं घोषणा करता हूं कि अगर ये साबित होता है कि ये मैंने किया है तो मैं अपनी उम्मीदवारी तुरंत वापस ले लूंगा। अगर नहीं, तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे?" इस दौरान गंभीर ने केजरीवाल पर चुनाव जीतने के लिए अपनी ही महिला साथी की इज्जत उछालने का आरोप लगाया और कहा कि उनके दिमाग को झाड़ू से साफ करने की जरूरत है।

ट्विटर पोस्ट

गंभीर ने केजरीवाल को बताया गंदगी