टेस्ट क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी इन्होंने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले
टेस्ट क्रिकेट का मुकाबला जीतना हर खिलाड़ी के लिए खास होता है। 90 के दशक से लेकर 2,000 के शुरुआती सालों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का इस प्रारूप में दबदबा रहा था। पहले स्टीव वॉ और बाद में रिकी पोटिंग की कप्तानी में कंगारू टीम को कई यादगार जीत मिली। टीम के पास दिग्गज खिलाड़ियों की एक पूरी फौज थी। आइए टेस्ट के इतिहास में उनके बारे में जानते हैं जिन्होंने बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा मुकाबले अपने नाम किए हैं।
रिकी पोटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोटिंग इस सूची में पहले स्थान पर हैं। वह कंगारू टीम के लिए 168 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से टीम को 108 में जीत मिली। उनका जीत प्रतिशत 64.29 का रहा। पोटिंग ने इस दौरान 287 पारियों में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 41 शतक और 62 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन रहा था। पोटिंग ने अपनी कप्तानी में 77 में से 48 टेस्ट मैच जीते हैं।
शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे शेन वॉर्न इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने 145 टेस्ट खेले और इस दौरान कंगारू टीम को 92 मुकाबलों में जीत मिली थी। उनका जीत प्रतिशत 63.45 का रहा था। वॉर्न ने इस दौरान 25.41 की औसत से 708 विकेट लिए थे। उन्होंने 48 बार 4 विकेट हॉल और 37 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/71 का रहा था।
स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के ही एक और पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने कंगारू टीम के लिए 168 मुकाबले खेले थे। इस दौरान टीम को 86 मुकाबलों में जीत मिली थी। उनका जीत प्रतिशत 51.19 का रहा था। वॉ ने 168 मुकाबलों की 260 पारियों में 51.06 की औसत से 10,927 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 32 शतक और 50 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा था।
ग्लेन मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान टीम को 84 मैच में जीत मिली थी। उनका जीत प्रतिशत 67.74 का रहा था। मैक्ग्रा ने 243 पारियों में 21.64 की औसत से 563 विकेट झटके थे। उन्होंने 28 बार 4 विकेट हॉल और 29 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। मैक्ग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/15 का रहा था।