LOADING...
क्या एडम जैम्पा की टेस्ट में होगी वापसी? जानिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके आंकड़े
एडम जैम्पा के वनडे क्रिकेट में कमाल के आंकड़े हैं (फाइल तस्वीर: एक्स/@ICC)

क्या एडम जैम्पा की टेस्ट में होगी वापसी? जानिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके आंकड़े

Aug 10, 2024
07:50 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट ज्यादा नहीं खेले हैं। वनडे और टी-20 क्रिकेट में कंगारू टीम के प्रमुख खिलाड़ी जैम्पा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया है। साल 2019 से जैम्पा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

बयान

जैम्पा ने क्या कहा?

हाल ही में जैम्पा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि अभी भी मेरे पास टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका है। मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा हूं, अगर उसके साथ ज्यादा प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा होता तो मुझे लगता है कि मैं टेस्ट टीम का हिस्सा होता।' टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन की उम्र 36 साल की हो गई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जैम्पा की तरफ देख सकता है।

श्रीलंका

क्या श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जैम्पा को मिलेगा मौका?

जैम्पा ने पिछले साल भारत के टेस्ट दौरे में न खेल पाने पर निराशा व्यक्त की थी। कंगारू टीम ने मिशेल स्वेपसन को टीम का हिस्सा बनाया था। इस झटके के बावजूद जैम्पा को लगता है कि अगले साल श्रीलंका में होने वाली 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में वह टीम का हिस्सा होंगे। उनका मानना ​​है कि लियोन के अलावा टीम के पास उनके रूप में एक और अलग किस्म का स्पिन गेंदबाजी विकल्प होगा।

Advertisement

घरेलू 

घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है जैम्पा का प्रदर्शन?

जैम्पा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 40 मुकाबले खेले हैं। इसकी 70 पारियों में 46.98 की औसत से 111 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/62 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 144 मैच की 143 पारियों में 28.76 की औसत से 240 विकेट झटके हैं। उन्होंने 14 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय

कैसा रहा है जैम्पा का अंतरराष्ट्रीय करियर?

जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 99 वनडे खेले हैं और 28.05 की औसत से 169 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी 5.47 की रही है। उन्होंने 11 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/35 का रहा है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 87 मैच की 56 पारियों में 21.60 की औसत से 105 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है।

Advertisement