टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने एडम जैम्पा
टी-20 विश्व कप 2024 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया। उन्होंने नामीबिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ वह सुपर-8 में भी पहुंच गए। मैच में स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने 4 विकेट झटके और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जैम्पा (100) के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी गेंदबाज 80 विकेट भी नहीं ले पाया है। दूसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं, जिनके नाम 62 मैच में 76 विकेट है। जोश हेजलवुड ने 48 मैच में 64 विकेट अपने नाम किए हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं। पैट कमिंस 54 मैच में 60 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। इन गेंदबाजों के अलावा और कोई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज 50 विकेट भी नहीं ले पाया है।
मुकाबले में कैसी रही जैम्पा की गेंदबाजी?
जैम्पा ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 3 की रही। जैम्पा ने जेन ग्रीन (1), डेविड वीजे (1), रुबेन ट्रम्पेलमैन (7) और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज (0) को अपना शिकार बनाया। टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जैम्पा अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम 3 मैच में सिर्फ 8 की औसत से 8 विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जैम्पा ने टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। पहले स्थान पर जैम्पा ही हैं। उन्होंने 2021 के टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाप 19 रन देकर 5 विकेट झटके थे। जैम्स फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 के विश्व कप में 27 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वह दूसरे स्थान पर हैं। जैम्पा का 12 रन देकर 4 विकेट अब तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
कैसा रहा है जैम्पा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
जैम्पा ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 83 मैच खेले हैं। इसकी 82 पारियों में 21.46 की औसत और 7.20 की इकॉनमी रेट से 100 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है। जैम्पा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका क्रिकेट टीम (21) के खिलाफ झटके हैं।