महिलाओं के टी-20 विश्व कप 2024 की मेजबानी नहीं करेगा भारत, जय शाह ने बताया कारण
इस साल महिलाओं का टी-20 विश्व कप अक्टूबर में बांग्लादेश में होना है, जहां हाल ही में हिंसा हुई है। ऐसे में अस्थिर परिस्थितियों के बीच इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 विश्व कप की मेजबानी की पेशकश भारत के सामने की। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी को ठुकरा दिया है। BCCI के सचिव जय शाह ने खुद यह बताया है कि वह इसकी मेजबानी नहीं करेंगे।
हम लगातार 2 विश्व कप की मेजबानी करना नहीं चाहते हैं- जय शाह
बीते बुधवार को शाह नेटाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "ICC ने हमसे पूछा है कि क्या हम विश्व कप आयोजित करेंगे। मैंने साफ तौर पर मना कर दिया है।" उन्होंने स्पष्ट करते हुए आगे कहा, "हमारे यहां मानसून चल रहा है और इसके अलावा हम अगले साल महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे। मैं किसी भी तरह का संकेतमह नहीं देना चाहता कि मैं लगातार विश्व कप आयोजित करना चाहता हूं।"
2025 में भारत में होना है वनडे विश्व कप
2025 में महिलाओं के वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत में की जानी है। यह इस टूर्नामेंट का कुल 13वां संस्करण होगा। यह चौथी बार होगा जब भारत 1978, 1997 और 2013 संस्करण के बाद टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। ऐसे में BCCI लगातार 2 बड़े ICC प्रतियोगिताओं की मेजबानी नहीं चाहता है। दूसरी तरफ बांग्लादेश में होने वाले टी-20 विश्व कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से होनी है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज BCCI के लिए महत्वपूर्ण- जय शाह
भारतीय पुरुष टीम ने 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। शाह ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज BCCI के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "हमने उनसे (बांग्लादेश के अधिकारियों) बात नहीं की है। वहां एक नई सरकार ने कार्यभार संभाला है। वे हमसे संपर्क कर सकते हैं या फिर मैं उनसे संपर्क करूंगा।"
महिलाओं के WPL और WTC को लेकर क्या बोले शाह?
शाह से महिलाओं की विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में टीमों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि विंडो को ध्यान में रखते हुए अभी ऐसे करने की संभावना नहीं है। हम भविष्य में ऐसा कर सकते हैं। इसके साथ-सा उन्होंने महिलाओं के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पर भी अपनी बात कही। उन्होंने बताया कि जब भविष्य में सभी टीमें टेस्ट खेलेंगी, तो WTC के बारे में विचार किया जा सकता है।