टी-20 विश्व कप से पहले रिकी पोंटिंग ने बताया, क्या है ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कमजोरी
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अब तक विकेटकीपर बल्लेबाज तय नहीं किया है, जो कि टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इसके अलावा पूर्व कप्तान पोंटिंग ने टी-20 विश्व कप के लिए अपने पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम भी सुझाया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम में विकेटकीपर कौन होगा- पोंटिंग
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा, "विकेटकीपर बल्लेबाज शायद वह जगह है, जिससे इस समय सभी की नींद उड़ी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस समय कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब अभी भी ढूंढे जाने बाकि हैं। टी-20 विश्व कप के लिए उनकी टीम कैसी दिखती है और मुझे लगता है कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम में विकेटकीपर कौन होगा।"
पोंटिंग ने सुझाया जोस इंग्लिस का नाम
पोंटिंग ने आगे कहा, "उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को मौके दिए हैं। वेड टीम का हिस्सा हैं, फिलिप सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेले हैं जबकि एलेक्स कैरी अंदर और बाहर हो रहे हैं और कुछ अलग बल्लेबाजी स्थानों में उनको खिलाने की कोशिश की गई है। जोश इंग्लिस भी इनमें शामिल हो सकते हैं। मैंने पिछले समर के बिग बैश लीग में उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा था।"
BBL 2020/21 में ऐसा रहा था इंग्लिस का प्रदर्शन
BBL 2020/21 में इंग्लिस ने पर्थ स्कोरचर्स की टीम से खेलते हुए 17 मैचों में 34.41 की औसत से 413 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 72* के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक भी लगाए थे।
जोश इंग्लिस स्पिन अच्छी खेलते हैं- पोंटिंग
पोंटिंग आगामी टी-20 विश्व कप के लिए खुद कोचिंट स्टाफ का हिस्सा हैं और इसके अलावा वह 2019 विश्व कप में टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, "वह वास्तव में अच्छी तरह से स्पिन खेलते हैं और आप सोचते हैं कि विश्व कप (भारत या UAE में) कहां होने वाला है, वह एक ऐसा नाम हो सकता है जो चयन के लिए सामने आ सकता है।"
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं हैं इंग्लिस
जुलाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम को लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे पर पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस दौरे के लिए 23 लोगों की प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें इंग्लिस का नाम शामिल नहीं है। दूसरी तरफ एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड और जोश फिलिपे टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।