टेस्ट क्रिकेट: नाइट वॉचमैन की ओर से खेली गई सबसे बड़ी पारियों पर एक नजर
आपने क्रिकेट के खेल में नाइटवॉचमैन तो सुना ही होगा। ये टेस्ट क्रिकेट में अपने विशेषज्ञ बल्लेबाजों को आउट होने से बचाते हैं। नाइटवॉचमैन का काम दिन के खेल के आखिरी ओवरों में पिच पर जाकर गेंदें झेलना और दिन का खेल खत्म होते तक बिना विकेट गंवाए टिके रहने का होता है। कप्तान अक्सर अपने बल्लेबाज को बचाने के लिए ऐसा करता है। इस बीच आइए जानते हैं उन नाइटवॉचमैन खिलाड़ियों को जिन्होंने सबसे बड़ी पारियां खेली हैं।
जेसन गिलेस्पी- (201*)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ 201* रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश की पहली पारी 197 रन पर खत्म हुई थी। जवाब में गिलेस्पी नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 425 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए। उनके बल्ले से 26 चौके और 2 छक्के निकले थे। कंगारू टीम ने 581 रन पर पारी घोषित की, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 80 रन से जीत मिली थी।
मार्क बाउचर- (125)
मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका के लिए नंबर 7 और 8 पर बल्लेबाजी करते थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्लेबाजी के आंकड़े कुछ खास नहीं थे। उन्होंने सिर्फ 30.30 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, साल 1999 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 236 गेंदों में 125 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 18 चौके निकले थे। दक्षिण अफ्रीका ने 462 रन बना दिए थे। उन्हें पारी और 219 रन से जीत मिली थी।
मार्क बाउचर- (108)
बाउचर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1999 में 108 रन की पारी खेली थी। मैच की पहली पारी में वह नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए थे और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। दूसरी पारी में उन्हें नंबर-6 पर भेजा गया था। उन्होंने 220 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 14 चौके और 1 छक्का निकलाा था। दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 572 रन बनाए। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।
टोनी मान- (105)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज टोनी मान ने साल 1977 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरी पारी में 105 रन बनाए थे। उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। उन्होंने 165 गेंद का सामना किया था और उनके बल्ले से 10 चौके निकले थे। कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 330/9 का स्कोर बनाया था। यह टेस्ट बेहद रोमांचक रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को सिर्फ 2 रन से अपने नाम किया था।