एशेज 2021-22: मैंने ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड से खराब प्रदर्शन वाली टीम नहीं देखी- पोंटिंग
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में सीरीज गंवा चुकी इंग्लिश टीम की लगातार आलोचना हो रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम को फटकार लगाई है। इसके अलावा पोंटिंग ने मेहमान बल्लेबाजों की खराब तकनीक पर भी सवाल उठाए हैं। जानतें हैं पोंटिंग ने क्या कहा है।
रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड को लगाई फटकार
टेस्ट क्रिकेट में 13,378 रन बना चुके दिग्गज पोंटिंग ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में पिछले तीन मैचों में जो इंग्लैंड ने किया है, उससे खराब प्रदर्शन करने वाली मैंने कोई टीम नहीं देखी है। इंग्लैंड को हमारी परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की जरूरत है। वे अभी भी इंग्लैंड में अच्छा खेलते हैं लेकिन जब वे यहां आते हैं तो अच्छा नहीं खेलते हैं। उनके गेंदबाजों को यहां इतनी स्विंग नहीं मिल पाती है और विपक्षी बल्लेबाज बड़े स्कोर स्कोर करते हैं।"
इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाजों की तकनीक टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं- पोंटिंग
पोंटिंग ने बिना नाम लिए इंग्लिश बल्लेबाजों की तकनीक पर सवाल उठाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 41 टेस्ट शतक लगाने वाले पोंटिंग ने कहा, "मैंने पिछले कुछ दौरों में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाजों की इतनी खराब तकनीक देखी है, जो टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं है। वहीं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और विश्व स्तरीय गेंदबाजी के खिलाफ खराब तकनीक से वही हश्र होगा, जो आपने मेलबर्न में देखा होगा।"
मेलबर्न टेस्ट में पारी और 14 रनों से हारी थी इंग्लिश टीम
मेलबर्न में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहली पारी में 185 पर सिमटने वाली इंग्लिश टीम मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 68 पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और शीर्ष क्रम का खराब प्रदर्शन ही हार का मुख्य कारण बना है।
हार के साथ इंग्लैंड ने बनाए थे ये अनचाहे रिकार्ड्स
इंग्लैंड की यह ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर लगातार चौथी हार है। इसके अलावा इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया में पिछले 13 टेस्ट में जीत हासिल नहीं कर सकी है। इंग्लैंड की यह इस साल नौवीं हार है और वह बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक हार वाली टीम बन गई है। इस साल इंग्लैंड की ओर से 54 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए। साल 1998 में भी इतने ही इंग्लिश खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे।