
टी-20 विश्व कप की सही तैयारी के लिए IPL में जरूर खेलें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी- रिकी पोंटिंग
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सीजन के बचे हुए मैच अगले महीने से UAE में खेले जाने हैं। गौरतलब है कि UAE और ओमान में ही संयुक्त रूप से टी-20 विश्व कप का भी आयोजन किया जाना है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि टी-20 विश्व कप की सही तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को IPL में जरूर खेलना चाहिए।
स्टार खिलाड़ी
आठ स्टार खिलाड़ियों ने मई से नहीं खेली है क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के आठ स्टार खिलाड़ियों ने मई में IPL रुकने के बाद से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेला है और उनके लिए सीधे टी-20 विश्व कप खेलना मुश्किल होगा।
पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और डेनिएल सैम्स ने खुद को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरों से दूर रखा था। ये खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होंगे।
बयान
IPL में खेलने से होगी उच्च स्तरीय तैयारी- पोंटिंग
Cricket.com.au के मुताबिक पोंटिग ने कहा कि तीन-चार महीने से क्रिकेट नहीं खेले इन खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय क्रिकेट में वापसी करने की जरूरत होगी।
उन्होंने आगे कहा, "संभवतः दुनिया की सबसे मजबूत टी-20 लीग में खेलकर खिलाड़ियों को लय हासिल करने में मदद मिलेगी। दुनिया के सारे बेस्ट खिलाड़ी वहां मौजूद होंगे। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि मुझे दिल्ली के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चाहिए।"
उपलब्धता
इन क्रिकेटर्स ने की है उपलब्ध रहने की पुष्टि
टेलीग्राफ के मुताबिक डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस लिन और नाथन कूल्टर नाइल ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही IPL के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी थी।
पैट कमिंस के निजी कारण से टूर्नामेंट मिस करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने IPL में हिस्सा लेने के बारे में निर्णय क्रिकेटर्स पर ही छोड़ दिया है।
शेड्यूल
19 सितंबर से शुरु होगा IPL का बचा हुआ सीजन
19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बड़े मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बचा हुआ सीजन दोबारा शुरु होगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।
दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और लीग का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए सीजन में सात डबल हेडर्स खेले जाएंगे