टी-20 विश्व कप 2024: ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हराया, सुपर-8 में पहुंची टीम
टी-20 विश्व कप 2024 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने नामीबिया क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मिचेल मार्श की टीम सुपर-8 में पहुंच गई है। यह इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम की लगातार तीसरी जीत है। नामीबिया को लगातार दूसरे मैच में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच से पहले ओमान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराया था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और एक समय नामीबिया के 5 बल्लेबाज 21 रन पर पवेलियन लौट गए थे। टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (36) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी की। जवाब में 5.4 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल किया। ट्रेविस हेड ने 34 रन की पारी खेली।
छा गए एडम जैम्पा
एडम जैम्पा ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 3 की रही। जैम्पा ने जेन ग्रीन (1), डेविड वीजे (1), रुबेन ट्रम्पेलमैन (7) और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज (0) को अपना शिकार बनाया। जैम्पा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा 4 विकेट हॉल है। उन्होंने अब तक 83 मैच में 21.46 की औसत से 100 विकेट झटके हैं। वह 100 विकेट लेने वाले पहले कंगारू गेंदबाज बने हैं।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ग्लेन मैक्सवेल ने 4 कैच लपके। वह टी-20 विश्व कप के इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 1 मैच में 4 कैच सिर्फ एडेन मार्करम और डेरन समी ने लिए थे। नामीबिया के कप्तान इरास्मस ने 17 गेंद का सामना करने के बाद मैच में अपना खाता खोला। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा गेंद लेने वाले बल्लेबाज बन गए।
ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मार्कस स्टोइनिस ने 3 ओवर में 9 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी इकॉनमी रेट 3 की रही। पैट कमिंस ने 3 ओवर में 1 मेडन के साथ 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। जैम्पा के खाते में 4 और नाथन एलिस ने भी 1 मेडन ओवर के साथ 1 विकेट लिया।