कोहली ने पूरे किए घर में 5,000 वनडे रन, जानिए उनके अहम आंकड़े
क्या है खबर?
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने घर में 5,000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। वह सचिन तेंदुलकर के बाद इस अदभुत आंकड़े को छूने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे के दौरान कोहली ने आठ रन बनाए थे और इस उपलब्धि को हासिल किया था।
आइए जानते हैं घर में 5,000 रन पूरे करने वाले कोहली के कुछ अहम आंकड़े।
जानकारी
घर में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने भारत में 19 शतक लगाए हैं। वह सचिन तेंदुलकर (20) के बाद घर में दूसरे सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला (14) इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
करियर
शानदार रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली का वनडे करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 258 वनडे मैचों में 58.53 की औसत से 12,293 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 183 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 43 शतक और 64 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
लगभग एक दशक के वनडे करियर में कोहली ने 93 की शानदार स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सर्वोच्च पारी खेली थी।
रिकॉर्ड्स
सचिन के कई और रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए फेवरिट हैं कोहली
सचिन के वनडे रिकॉर्ड का टूटना बेहद मुश्किल माना जाता है। उन्होंने 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत के साथ सबसे अधिक 18,426 रन बनाए हैं। रनों के मामले में कोहली फिलहाल सचिन से 6,133 रन पीछे हैं।
शतकों के मामले में भी सचिन (49) सबसे आगे हैं। हालांकि, कोहली भी 43 शतक लगा चुके हैं और जल्द ही सचिन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
उपलब्धि
सबसे तेज घर में 5,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं कोहली
कोहली ने केवल 96 पारियों में घर में 5,000 वनडे रन पूरे किए हैं। वह सबसे तेज यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज बने हैं। कुल मिलाकर वह घर में 5,000 वनडे बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने हैं।
सचिन और कोहली के अलावा घर में 5,000 वनडे रन बनाने का कारनामा जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग ने भी किया है। कोहली के पास कैलिस (5,178) को पीछे छोड़ने का मौका है।