वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों पर एक नजर
वनडे क्रिकेट में गेंदबाज कई बार अपनी घातक गेंदबाजी से पूरा मुकाबला ही पलट देते हैं। इस प्रारूप में विकेट लेने के मामले में पहले स्थान मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 534 विकेट झटके हैं। वसीम अकरम के खाते में 502 विकेट आए हैं। दुनिया में सिर्फ यही 2 गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 500 से ज्यादा विकेट झटके हैं। इस बीच आइए उन शीर्ष गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है।
चमिंडा वास
इस सूची में पहले स्थान श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास हैं। उन्होंने साल 2001 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 19 रन देकर 8 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.37 की रही थी। उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की थी और 3 मेडन ओवर डाले थे। जिम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ 38 रन पर पवेलियन लौट गई थी। जवाब में श्रीलंका ने 1 विकेट खोकर 4.2 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया था।
शाहिद अफरीदी
सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2013 में सिर्फ 12 रन देकर 7 विकेट झटके थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 224/9 का स्कोर ही बना पाई थी। हालांकि, अफरीदी की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज 98 रन पर ही ढेर हो गई थी। उन्होंने 9 ओवर में 3 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 12 रन दिए थे। उनकी इकॉनमी 1.33 की थी।
ग्लेन मैक्ग्रा
इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा हैं। उन्होंने साल 2003 में नामीबिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 15 रन देकर 7 विकेट झटके थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 301 रन बनाए थे। जवाब में मैक्ग्रा की घातक गेंदबाजी के कारण नामीबिया की टीम सिर्फ 45 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मैक्ग्रा ने 7 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ केवल 15 रन खर्च किए थे।
राशिद खान
इस सूची में चौथे स्थान पर राशिद खान हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज ने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 18 रन देकर 7 विकेट झटके थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 212/6 का स्कोर ही बना पाई थी। जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 149 रन पर ऑलआउट हो गई थी। राशिद ने 8.4 ओवर गेंदबाजी की थी और 1 मेडन ओवर के साथ 18 रन खर्च किए थे। उनकी इकॉनमी 2.07 की थी।