टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया की ओर से पावरप्ले में बनाए गए सर्वोच्च स्कोर पर नजर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है। मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीसरे मैच में नामीबिया क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराया।
एंटीगुआ में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने नामीबिया की टीम कहीं टिक नहीं सकी।
यह मौजूदा संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई टीम की लगातार तीसरी जीत रही।
इस बीच टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर के बारे में जानते हैं।
#1
74/1 (बनाम नामीबिया, 2024)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम सिर्फ 72 रन पर ढेर हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया से एडम जैम्पा ने 12 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। जवाब में कंगारू टीम ने 5.4 ओवर में 74 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर ने 8 गेंदों पर 20 रन बनाए। हेड ने 17 गेंदों पर 34* रन और मार्श ने 9 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए।
#2
74/2 (बनाम इंग्लैंड, 2024)
मौजूदा टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 201/7 का बड़ा स्कोर बनाया और मैच को 36 रनों से जीता था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले में 74/2 का स्कोर बनाया।
ट्रेविस हेड और वार्नर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दूसरे ओवर में 22 रन बटोरे थे। चौथे ओवर में भी 22 रन बने थे।
वार्नर 16 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हए और हेड ने 18 गेंदों में 34 रन की पारी खेली थी।
#3
63/0 (बनाम श्रीलंका, 2021)
टी-20 विश्व कप के 2021 संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिष्ठित खिताब जीता था। श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के लिए मिले 155 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए थे।
पहले 6 ओवर के भीतर फिंच ने 37 रन बनाए जबकि वार्नर ने नाबाद 25 रन बनाते हुए अच्छा साथ निभाया था।
#4
62/0 (बनाम बांग्लादेश, 2007)
2007 के पहले टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन में बांग्लादेश के खिलाफ पावरप्ले ओवर में 62/0 का स्कोर बनाया था।
ग्रुप-F के मुकाबले में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 123/8 का स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने 13.5 ओवर में 9 विकेट से मैच जीत लिया था।
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट ने पावरप्ले में नाबाद 62 रन की साझेदारी की थी। पॉवरप्ले में हेडन ने 43 रन और गिलक्रिस्ट ने 17 रन बनाए थे।