इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होने वाले मुकाबले से हो जाएगा। मेजबान टीम की कमान बेन स्टोक्स संभालते हुए नजर आएंगे और श्रीलंका का नेतृत्व धनंजय डी सिल्वा करेंगे। इंग्लिश टीम ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया था और ऐसे में टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 36 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 17 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और 8 टेस्ट श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर 3 टेस्ट जीते हैं और 8 टेस्ट में हार झेली है। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
श्रीलंका ने इंग्लैंड में जीते हैं 2 टेस्ट सीरीज
अब तक दोनों टीमें कुल 17 टेस्ट सीरीज में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 9 ने इंग्लैंड ने जीत दर्ज की हैं और 5 सीरीज श्रीलंका ने जीते हैं। इस बीच 3 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं। श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर अब 2 टेस्ट सीरीज जीती हैं और 5 गंवाई हैं। आखिरी बार 2014 में श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी।
श्रीलंका से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन महेला जयवर्धने ने बनाए हैं। उन्होंने 23 मैचों में 58.21 की औसत के साथ 2,212 रन बनाए हैं। कुमार संगकारा ने इंग्लिश टीम के विरुद्ध 40.20 की औसत से 1,568 रन बनाए हैं। एंजेलो मैथ्यूज ने 46.19 की औसत के साथ 970 रन अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। मुथैया मुरलीधरन ने इंग्लैंड के खिलाफ 20.06 की औसत से 112 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन एलिस्टर कुक ने बनाए हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने 16 टेस्ट में 1,290 रन बनाए थे। जो रूट ने 10 मैचों में 58.88 की औसत के साथ 1,001 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन ने 22.18 की औसत के साथ 58 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में स्टुअर्ट ब्रॉड (33) और जैक लीच (28) हैं।