टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन टीमों ने बनाए हैं सबसे कम स्कोर
टी-20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने नामीबिया क्रिकेट टीम को हराते हुए सुपर-8 का टिकट हासिल किया। मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टीम ने नामीबिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। एंटीगुआ में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन के चलते नामीबियाई टीम सस्ते में सिमट गई और कंगारू टीम ने आसान जीत दर्ज की। इस बीच टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम स्कोर के बारे में जानते हैं।
नामीबिया (72/10, 2024)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट जोश हेजलवुड ने सस्ते में चटकाए। इसके बाद एडम जैम्पा ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए और विपक्षी टीम सिर्फ 72 रन पर ढेर हो गई। यह टी-20 क्रिकेट में नामीबिया का भी सबसे कम स्कोर दर्ज हुआ। जवाब में छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने महज 5.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
बांग्लादेश (74/10, 2021)
टी-20 विश्व कप के 2021 संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 73 रनों पर ढेर कर दिया था। बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने निराश किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 15 ओवर में सिमट गई थी। बांग्लादेश से शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए थे। उस मुकाबले के नायक भी जैम्पा रहे थे। इस लेग स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 6.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
श्रीलंका (87/10, 2010)
2010 के टी-20 विश्व कप संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 81 रन से हराया था। ब्रिजटाउन में खेले गए उस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 16.2 ओवर में 87 रन पर ढेर हो गई थी। उस मैच में श्रीलंका से तिलकरत्ने दिलशान ने सर्वाधिक 20 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया से मिचेल जॉनसन ने 3 विकेट चटकाए थे।
श्रीलंका (101/10, 2007)
2007 के टी-20 विश्व कप संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंकाई बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। केपटाउन में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 19.3 ओवर में 101 रन बनाकर सिमट गई थी। श्रीलंका से जेहान मुबारक ने सर्वाधिक 28 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया से स्टुअर्ट क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने 20 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए हासिल किया था।