टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ इन टीमों ने बनाए हैं सबसे कम स्कोर
आगामी 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी। भारतीय टीम 5 जून से आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस बीच टी-20 विश्व कप में भारत के विरुद्ध बनाए गए सबसे कम स्कोर के बारे में जानते हैं।
इंग्लैंड (80 बनाम भारत, 2012)
भारत ने 2012 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 विश्व कप में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। रोहित के नाबाद 55 रनों की बदौलत भारत ने कोलंबो की स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिच पर 170/4 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम महज 80 रन पर ढेर हो गई थी। हरभजन सिंह ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देते हुए 4 विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
स्कॉटलैंड (85 बनाम भारत, 2021)
2021 में स्कॉटलैंड टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ 100 से कम स्कोर पर आउट होने वाली तीसरी टीम बन गई थी। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए और स्कॉटिश टीम 85 रन पर ही ढेर हो गई थी। दुबई में हुए उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। केएल राहुल ने 19 गेंदों में 50 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया (86 बनाम भारत, 2014)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 2014 के टी-20 विश्व कप में करारी हार का सामना करना पड़ा था। मीरपुर में खेले गए उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में 86 रन पर कंगारू टीम सिमट गई थी। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3.2 ओवर में 11 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे और भारत को 73 रनों से जीत दिलाई थी।
अफगानिस्तान (115/8 बनाम भारत, 2010)
भारत ने 2010 के टी-20 विश्व कप में ग्रोस आइलेट में अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। उस मैच में अफगानिस्तान के सिर्फ 2 बल्लेबाज दोहरे अंक में स्कोर कर पाए और टीम 20 ओवर में 115/8 रन ही बना सकी थी। आशीष नेहरा ने भारत के लिए 3 विकेट लिए थे। जवाब में भारत ने 14.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुरली विजय ने 48 रन बनाए थे।