टी-20 विश्व कप में ये हैं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
क्या है खबर?
आगामी 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो करते हुए नजर आएंगे।
बांग्लादेश ने अब तक हुए सभी 8 संस्करण में हिस्सा लिया है, लेकिन टीम कभी कोई खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में टीम इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
इस बीच टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने अब तक 36 मुकाबले खेले हैं और 18.63 की औसत और 6.78 की इकॉनमी रेट के साथ 47 विकेट झटके हैं। इस खिलाड़ी ने 3 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 का रहा है।
शाकिब ने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था।
#2
मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने साल 2016 में अपना पहला मैच खेला था। 15 मैच की 15 पारियों में इस खिलाड़ी ने 21 की शानदार औसत और 7.50 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट झटके हैं।
उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/22 का रहा है।
#3
अल-अमीन हुसैन
साल 2014 से 2016 के विश्व कप में अल-अमीन हुसैन बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज के तौर पर खेले थे। उन्होंने 16 मैच की 15 पारियों में 19.88 की औसत से 18 विकेट लिए थे।
उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था। उनकी इकॉनमी रेट 6.65 की रही थी। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 का रहा था।
बांग्लादेश के लिए इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2020 में खेला था।
#4
तस्कीन अहमद
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2014 में खेला था।
इस खिलाड़ी ने 16 मैच की 15 पारियों में 19.88 की औसत और 6.65 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 मुकाबले में 4 विकेट हॉल भी लिया है।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 का रहा है। वह 2024 में चुनी गई टीम का भी हिस्सा हैं।