टी-20 विश्व कप में दुनिया के इन धाकड़ बल्लेबाजों पर रहेगी सबकी नजरें
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून को होगा। यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। बल्लेबाजों के लिए वेस्टइंडीज की धीमी पिच पर रन बनाना आसान नहीं होगा। हालांकि, कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें पिच और गेंदबाजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह किसी भी परिस्थिति में बल्ले से कमाल कर सकते हैं। ऐसे में आइए उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं जो इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
विराट कोहली
टी-20 विश्व कप में विराट कोहली का बल्ला आग उगलता आया है। उन्होंने 27 मैच में 81.50 की उम्दा औसत और 131.30 की स्ट्राइक रेट से 1,141 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 117 मैच में 51.75 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 4,037 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 37 अर्धशतक और 1 शतक निकला है।
जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछला विश्व कप जोस बटलर की कप्तानी में जीता था। यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी करते आया है। उन्होंने 27 मैच में 42.05 की औसत और 144.48 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* रन रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 114 मैच में 34.84 की औसत और 144.61 की स्ट्राइक रेट से 2,927 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 22 अर्धशतक निकले हैं।
ट्रेविस हेड
टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले गेंद से ही वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगते हैं। ऐसे में उनसे हर टीम को बचकर रहना होगा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हेड ने 26 मैच खेले हैं और 147.08 की स्ट्राइक रेट से 656 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 121 मैच में 142.87 की स्ट्राइक रेट से 3,129 रन बनाए हैं।
हेनरिक क्लासेन
इस समय दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों की बात करें तो उसमे हेनरिक क्लासेन का नाम जरूर आएगा। जब ये खिलाड़ी लय में होता है तो किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं करता है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्लासेन ने 43 मैच में 147.64 की स्ट्राइक रेट से 722 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में क्लासेन ने 191 मैच में 152.66 की स्ट्राइक रेट से 4,319 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 27 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं।