
IPL 2024: SRH ने RR को हराते हुए फाइनल में किया प्रवेश, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में RR की टीम ध्रुव जुरेल की अर्धशतकीय पारी (56*) के बावजूद 139/7 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
अभिषेक (12) के जल्दी आउट होने के बाद ट्रेविस हेड (34) और अभिषेक त्रिपाठी (37) ने उपयोगी पारी खेली। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने 50 रन की पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
RR से ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में RR को टॉम कोहलर-कैडमोर (10) के सस्ते में आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल (42) ने संघर्ष किया। आखिर में जुरेल की पारी के बावजूद RR को हार मिली।
बोल्ट
बोल्ट ने पॉवरप्ले ओवर्स में पूरे किए 100 टी-20 विकेट
क्रिकइंफो के अनुसार, बोल्ट ने 181 टी-20 पारियों में पावरप्ले ओवर्स में 101 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच उनका औसत 27.91 और इकोनॉमी रेट 7.19 की रही है।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने शुरुआती 6 ओवर्स के दौरान 1,256 डॉट गेंदें फेंकी हैं।
टी-20 क्रिकेट में उनके 101 पावरप्ले विकेट में से 62 विकेट IPL में आए हैं। IPL में बोल्ट के पॉवरप्ले ओवर्स में इकॉनमी रेट 7.05 रहा है।
जानकारी
इस सूची में शामिल हुए बोल्ट
टी-20 क्रिकेट में बोल्ट अब पॉवरप्ले ओवर्स के दौरान 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। वह अब डेविड विली (128) और भुवनेश्वर कुमार (118) की सूची में शामिल हुए हैं।
क्लासेन
क्लासेन ने इस संस्करण में लगाया चौथा अर्धशतक
जब SRH ने 57 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब क्लासेन क्रीज पर आए।
उन्होंने अपनी टीम को संकट से निकालने का प्रयास किया और 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा संस्करण में उनका चौथा अर्धशतक रहा।
संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी कर रहे क्लासेन 34 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए।
संदीप शर्मा ने क्लासेन को बोल्ट कर दिया।
आवेश
आवेश ने की उम्दा गेंदबाजी
आवेश ने अपने 4 ओवर में 27 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्होंने नितीश रेड्डी, अब्दुल समद और शाहबाज अहमद को अपना शिकार बनाया।
आवेश ने इस संस्करण में 16 मैचों में 27.68 की औसत और 9.59 की इकॉनमी रेट के साथ 19 विकेट ले लिए हैं।
वह IPL 2024 में फिलहाल RR की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अपने IPL करियर में आवेश ने 74 विकेट ले लिए हैं।
जानकारी
26 मई को खेला जाएगा फाइनल
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को SRH और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि KKR ने पहले क्वालीफायर को जीतकर खिताबी मैच का टिकट हासिल किया था।
चहल
सर्वाधिक छक्के पिटाने वाले गेंदबाज बने चहल
युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 34 रन दिए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में 3 छक्के दिए।
इस बीच वह IPL इतिहास में सर्वाधिक छक्के देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने अब IPL में 224 छक्के दिए हैं।
उन्होंने पीयूष चावला के 222 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
रविंद्र जडेजा (206) और रविचंद्रन अश्विन (203) ही 200 से अधिक छक्के लुटाने वाले अन्य 2 गेंदबाज हैं।
जानकारी
ध्रुव जुरेल ने इस संस्करण में लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
जुरेल ने इस संस्करण में अपना दूसरा अर्धशतक 26 गेंदों में पूरा किया। वह अकेले संघर्ष करते हुए नजर आए। वह 56 रन बनाकर नाबाद रहे।