
धर्मशाला टेस्ट: जो रूट ने भारत के खिलाफ बनाया 21वां 50+ स्कोर, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट ने धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (84) जड़ा।
यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 61वां और भारत के खिलाफ 11वां अर्धशतक रहा।
हालांकि, उनकी इस जुझारू पारी के बाद भी मेहमान टीम को मैच में पारी और 64 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही रूट की पारी और साझेदारी?
इंग्लैंड को अपनी दूसरी पारी में 21 रन के स्कोर पर जैक क्रॉली (0) के रूप में दूसरा झटका लगा था।
उसके बाद रूट बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे। उन्होंने बड़ी सूझबूझ से एक छोर को संभालकर पारी को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (38) के साथ 56 रन की अहम साझेदारी निभाई। वह अपनी पारी में 128 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए।
रिकॉर्ड
रूट ने तोड़ा सचिन और गावस्कर का यह रिकॉर्ड
रूट का यह भारत और इंग्लैंड के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 21वां 50+ स्कोर (10 शतक और 11 अर्धशतक) रहा।
उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ 20-20 बार 50+ स्कोर बनाए थे। इसमें सचिन के 7 शतक, 13 अर्धशतक और गावस्कर के 4 शतक और 16 अर्धशतक थे।
रूट (2,846) भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज भी हैं।
उपलब्धि
रूट के ही नाम है WTC में सबसे ज्यादा रन
रूट के नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
वह अब तक इस चैंपियनशिप में 48.94 की उल्लेखनीय औसत से 4,307 रन अपने नाम कर चुके हैं। इस मामले में रूट के नाम 13 शतक और 17 अर्धशतक भी हैं।
विशेष रूप से मार्नस लाबुशेन (11) और केन विलियमसन (10) ही WTC में 10 या उससे अधिक शतक जड़ने वाले अन्य खिलाड़ी हैं। लाबुशेन के नाम WTC में दूसरे सर्वाधिक (3,898) रन हैं।
करियर
कैसा रहा है रूट का टेस्ट करियर?
रूट ने पहला टेस्ट साल 2012 में भारत के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 140 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान वह 49.72 की औसत से 11,736 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 31 शतक और 61 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है।
रूट 20 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद भी रहे हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 207 मैच में लगभग 49 की औसत से 16,223 रन बनाए हैं।