NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    क्रिकेट समाचार
    नरेंद्र मोदी
    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
    राहुल गांधी
    भारत-पाकिस्तान तनाव
    #NewsBytesExplainer
    IPL 2025
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout

    देश
    राजनीति
    दुनिया
    बिज़नेस
    खेलकूद
    मनोरंजन
    टेक्नोलॉजी
    करियर
    अजब-गजब
    लाइफस्टाइल
    ऑटो
    एक्सक्लूसिव
    विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
    होम / खबरें / खेलकूद की खबरें / धर्मशाला टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से अपने नाम की सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
    अगली खबर
    धर्मशाला टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से अपने नाम की सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
    धर्मशाला टेस्ट में भारत ने दर्ज की बड़ी जीत (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

    धर्मशाला टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से अपने नाम की सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स

    लेखन अंकित पसबोला
    Mar 09, 2024
    02:02 pm

    क्या है खबर?

    भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पारी और 64 रन से हरा दिया है।

    पहली पारी के आधार पर 259 रन से पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में भी कमाल नहीं दिखा सकी और 195 रन पर ही सिमट गई।

    इस जीत के साथ ही भारत ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है।

    आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

    लेखा-जोखा

    भारत ने दर्ज की बड़ी जीत

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम सिर्फ 218 रन पर ऑलआउट हो गई।

    जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के शतकों की मदद से 477 रन बनाते हुए मजबूत बढ़त हासिल की।

    भारत की पारी में यशस्वी जायसवाल (57), देवदत्त पडिक्कल (65) और सरफराज खान (56) ने अर्धशतक लगाए।

    इंग्लिश टीम दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन (5/77) की फिरकी के सामने सिमट गई। इंग्लैंड से जो रूट ने संघर्षपूर्ण पारी (84) खेली।

    रोहित

    रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया

    मैच के पहले दिन के आखिरी सत्र में रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया था। वह स्टम्प्स तक 52 रन बनाकर नाबाद थे।

    दूसरे दिन पहले सत्र में रोहित ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। उन्होंने जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 104 और गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 171 रन जोड़े।

    वह पारी में 162 गेंदों में 103 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार हुए। उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े।

    रिकॉर्ड्स

    रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज लगाया अपना 43वां अंतरराष्ट्रीय शतक  

    रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में (सभी प्रारूपों को मिलाकर) अपना 43वां शतक लगाया है।

    वह तीसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल (42) को पीछे छोड़ा है।

    सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (49) और पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (43) ने लगाए हुए हैं।

    गिल

    गिल ने लगाया अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक 

    भारत ने जब 104 रन के स्कोर पर जायसवाल का विकेट गंवाया था, तब गिल क्रीज पर आए। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 64 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

    उन्होंने कमजोर गेंदों पर आकर्षक शॉट लगाए और अर्धशतक को शतक में तब्दील किया।

    उन्होंने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी निभाई। वह 150 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के भी जड़े।

    अर्धशतक

    जायसवाल, सरफराज और पडिक्कल ने लगाए अर्धशतक 

    इस सीरीज में रनों का अम्बार लगा चुके जायसवाल ने 58 गेंदों पर 57 रन बनाए। ये उनका चौथा टेस्ट अर्धशतक रहा।

    अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में पडिक्कल ने प्रभावित किया। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 105 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

    आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सरफराज 60 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

    एंडरसन

    700 टेस्ट विकेट वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन 

    जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट चटकाए और इस बीच अपने 700 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

    मैच के तीसरे दिन कुलदीप उनका 700वां शिकार बने। एंडरसन से पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ही टेस्ट प्रारूप में 700 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

    ये दोनों पूर्व खिलाड़ी स्पिनर रहे हैं, तो एंडरसन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

    बशीर

    शोएब बशीर ने लगातार दूसरे टेस्ट में लिया 5 विकेट हॉल 

    20 वर्षीय शोएब बशीर ने 46.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 173 रन देते हुए ये 5 विकेट चटकाए।

    यह लगातार दूसरा टेस्ट है, जिसमें उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है। क्रिकबज के अनुसार, बशीर 21 साल से कम उम्र में एक से अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए।

    बिल वोस, एंडरसन और रेहान अहमद 21 साल से पहले 5 विकेट हॉल लेने वाले अन्य इंग्लिश गेंदबाज हैं।

    अश्विन

    अश्विन सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

    अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लिया और उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार पारियों में कम से कम 5 विकेट चटकाए हैं।

    अश्विन अब संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

    उन्होंने सर रिचर्ड हेडली (36) की बराबरी की है। अश्विन से ज्यादा 5 विकेट हॉल सिर्फ मुरलीधरन (67) और वॉर्न (37) ने लिए हैं।

    उपलब्धि

    अश्विन ने हासिल की उपलब्धि 

    अश्विन 100वें टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारत के दूसरे और विश्व के सिर्फ चौथे गेंदबाज बन गए। वह मुरलीधरन, वार्न और कुंबले की सूची में शामिल हो गए हैं।

    रूट

    रूट ने लगाया अपना 61वां अर्धशतक 

    रूट ने अपनी दूसरी पारी में 128 गेंदों पर 84 रन बनाए। ये उनके टेस्ट करियर का 61वां अर्धशतक रहा।

    उन्होंने अब भारत के खिलाफ 58.08 की औसत से 2,846 टेस्ट रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। वह टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

    रूट ने कुल मिलाकर 49.72 की औसत से 11,736 रन बनाए हैं।

    जायसवाल

    जायसवाल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

    जायसवाल ने इस सीरीज में 5 मैचों की 9 पारियों में 89.00 की औसत के साथ 712 रन बनाए। इस बीच उन्होंने लगातार 2 दोहरे शतक लगाने का कारनामा भी किया।

    वह इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने विराट कोहली का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016-17 में 655 रन बनाए थे।

    धर्मशाला टेस्ट के दौरान उन्होंने अपने 1,000 टेस्ट रन भी पूरे किए।

    कुलदीप

    कुलदीप ने पूरे किए अपने 50 टेस्ट विकेट  

    कुलदीप ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए।

    वह ऐसा करने वाले भारत के 43वें खिलाड़ी बने हैं। बेयस्टो उनका 50वां शिकार बनें।

    वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज (गेंदों के मामले में) 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 1,871 गेंदों में यह आंकड़ा छूआ है।

    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    ताज़ा खबरें
    भारतीय क्रिकेट टीम
    इंग्लैंड क्रिकेट टीम
    टेस्ट क्रिकेट
    क्रिकेट समाचार

    ताज़ा खबरें

    जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर जोफ्रा आर्चर
    अपने पैसे का कैसे करें सही प्रबंधन? जानिए पर्सनल फाइनेंस के ये नियम  पर्सनल फाइनेंस
    क्या है आधार मित्र AI चैटबॉट? जानिए क्या-क्या करता है काम  UIDAI
    रात में गाड़ी की लाइट से चकाचौंध करता है रियर व्यू मिरर, कैसे करें सेट?  कार

    भारतीय क्रिकेट टीम

    मोहम्मद शमी के टखने का ऑपरेशन हुआ, प्रधानमंत्री मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना मोहम्मद शमी
    भारत की तीसरी सर्वाधिक टेस्ट जीत का हिस्सा रहे हैं रविचंद्रन अश्विन, पुजारा के बराबर पहुंचे इंग्लैंड क्रिकेट टीम
    ICC रैंकिंग: यशस्वी जायसवाल टेस्ट में 12वें स्थान पर पहुंचे, ध्रुव जुरेल को भी हुआ फायदा यशस्वी जायसवाल
    BCCI ने जारी किए वार्षिक अनुबंध, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को नहीं मिली जगह BCCI

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम

    भारत बनाम इंग्लैंड: जैक क्रॉली ने बनाया टेस्ट सीरीज का तीसरा अर्धशतक, 2,500 रन भी पूरे भारतीय क्रिकेट टीम
    चौथा टेस्ट: भारत को जीत के लिए अब 152 रन की दरकार, ऐसा रहा तीसरा दिन भारतीय क्रिकेट टीम
    चौथा टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 7वीं बार चटकाए 5 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स भारतीय क्रिकेट टीम
    चौथा टेस्ट: कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े भारतीय क्रिकेट टीम

    टेस्ट क्रिकेट

    भारत बनाम इंग्लैंड: रविचंद्रन अश्विन अपना 100वां टेस्ट खेलने को तैयार, अब तक बनाए ये रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम
    भारत बनाम इंग्लैंड: आखिरी टेस्ट मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े भारतीय क्रिकेट टीम
    भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवा टेस्ट: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य जरुरी आंकड़े  भारतीय क्रिकेट टीम
    भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन इंग्लैंड क्रिकेट टीम

    क्रिकेट समाचार

    डेविड वार्नर IPL इतिहास में सर्वाधिक बार रहे हैं शीर्ष स्कोरर, जानिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े इंडियन प्रीमियर लीग
    रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: अनुभव अग्रवाल ने झटके 5 विकेट, उनके आंकड़ों पर एक नजर  रणजी ट्रॉफी
    रोहित शर्मा ने IPL में सर्वाधिक खिलाड़ियों के साथ की 1,000+ रन की साझेदारी, जानिए आंकड़े इंडियन प्रीमियर लीग
    बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: दूसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े  श्रीलंका क्रिकेट टीम
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स IPL 2025
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2025