
टी-20 विश्व कप में ये हैं भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वोच्च स्कोर
क्या है खबर?
आगामी 1 जून से शुरू होने वाला टी-20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेला जाना है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 में अपना इकलौता खिताब जीता था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
इस बीच टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के सबसे बड़े टीम स्कोर पर एक नजर डालते हैं।
#4
188/5 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2007 के सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/5 का स्कोर बनाया था।
पहले खेलते हुए भारत की खराब शुरुआत रही थी और 50 रन का आंकड़ा छूने में टीम को 9.2 ओवर लग गए थे।
संकट की घड़ी में युवराज सिंह ने 30 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 36 रन बनाए थे।
आखिरकार भारत ने वो मैच 15 रनों से जीता था।
#3
192/2 (बनाम वेस्टइंडीज, 2016)
टी-20 विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 192/2 का स्कोर बनाया था।
मुंबई में खेले गए मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (43) और अजिंक्य रहाणे (40) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी।
इसके बाद विराट कोहली ने 47 गेंद में नाबाद 89 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था।
चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बावजूद भारतीय गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए थे।
#2
210/2 (बनाम अफगानिस्तान, 2021)
टी-20 विश्व कप 2021 में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी।
अबुधाबी में हुए उस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (69) और रोहित (74) ने 140 रन जोड़े थे।
यह टी-20 विश्व कप मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
इसके बाद ऋषभ पंत (27*) और हार्दिक पंड्या (35*) ने भी उपयोगी योगदान दिया और भारत ने 210/2 का स्कोर बनाया।
जवाब में अफगानी टीम 144/7 का स्कोर ही बना सकी थी।
#1
218/4 (बनाम इंग्लैंड, 2007)
भारत और इंग्लैंड के बीच 2007 के टी-20 विश्व कप मुकाबले में युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।
युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ये कारनामा कर दिखाया था।
उस मुकाबले में युवराज ने सिर्फ 16 गेंदों पर 58 रन बनाए थे और भारत ने 20 ओवर में 218 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम 200/6 का स्कोर ही बना सकी थी।