
टी-20 विश्व कप: श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष बल्लेबाज
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका को मिली है। श्रीलंका क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है।
टीम ने अब तक एक विश्व कप जीता है। उन्होंने साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की थी।
ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।
#1
महेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2007 के टी-20 विश्व कप में खेला था। जयवर्धने ने 31 मैच की 31 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1,016 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा था।
#2
तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के एक और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने 35 मैच की 34 पारियों में 30.93 की औसत और 124.06 की स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96* रन रहा था।
उन्होंने अपना पहला विश्व कप मुकाबला साल 2007 और आखिरी विश्व कप मैच साल 2016 में खेला था।
#3
कुमार संगाकारा
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2007 के विश्व कप में अपना पहला मैच खेला था। वह आखिरी बार साल 2014 के टी-20 विश्व कप में नजर आए थे।
उन्होंने 31 मैच की 30 पारियों में 25.42 की औसत और 112.22 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए थे।
उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन रहा था।
#4
एंजेलो मैथ्यूज
एंजेलो मैथ्यूज साल 2024 के टी-20 विश्व कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस खिलाड़ी ने अपना पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था।
उन्होंने 29 मैच की 22 पारियों में 38.25 की औसत और 129.66 की स्ट्राइक रेट से 459 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73* रन रहा है।
साल 2016 के टी-20 विश्व कप के बाद यह खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगा।