Page Loader
टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज 
शाहीद अफरीदी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष गेंदबाज 

May 07, 2024
07:13 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा। इस बार टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। बल्लेबाजों के लिए वेस्टइंडीज की सरजमीं पर रन बनाना इतना आसान नहीं होगा। वहां की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज अन्य बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। आइए पाकिस्तान के उन गेंदबाजों के बार में जानते हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

#1

शाहिद अफरीदी 

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं। 2009 में खेले गए टी-20 विश्व कप को पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। अफरीदी उस विश्व कप में टीम के सदस्य भी थे। उन्होंने 34 मुकाबलों में 23.25 की औसत से 39 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/11 का रहा था। इस खिलाड़ी ने 2 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया था।

#2

सईद अजमल 

पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल का प्रदर्शन भी टी-20 विश्व कप में कमाल का रहा है। उन्होंने 23 मैच की 23 पारियों में 16.86 की उम्दा औसत के साथ 36 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/19 विकेट का रहा था। उन्होंने 6.79 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। अजमल ने 3 बार 4 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने पहली बार 2009 में टी-20 विश्व कप खेला था। वह पाकिस्तान की विजेता टीम के सदस्य रहे थे।

#3

उमर गुल

टी-20 विश्व कप में पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 24 मैच की 24 पारियों में 17.25 की औसत से 35 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट 7.30 की रही थी। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/6 विकेट का रहा था। गुल ने अपना आखिरी टी-20 विश्व कप मुकाबला साल 2014 में खेला था।

#4

शादाब खान 

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर शादाब खान हैं। उन्होंने 13 मैच की 13 पारियों में 15.15 की औसत और 6.72 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/26 विकेट का रहा है। यह खिलाड़ी पहली बार 2021 के विश्व कप में खेलता हुआ नजर आया था।