टी-20 विश्व कप के प्रत्येक संस्करण में ऐसा रहा है क्विंटन डिकॉक का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 जून को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक एक बार भी टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आगामी संस्करण में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक से काफी उम्मीदें होगी। ऐसे में प्रत्येक संस्करण में उनके प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।
2014 में डिकॉक ने खेला था पहला मुकाबला
डिकॉक ने साल 2014 के टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेला था। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 12.80 की औसत और 98.46 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 64 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम उस विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में 6 विकेट से हार मिली थी। डिकॉक उस मैच में 6 रन बनाकर आउट हुए थे।
2016 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
डिकॉक साल 2016 के टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 4 मैच की 4 पारियों में 38.25 की औसत से 153 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 142.99 की रही थी। उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया था और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 रन रहा था। हालांकि, उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम सुपर-10 से ही बाहर हो गई थी।
2021 के टी-20 विश्व कप में कैसा था डिकॉक का प्रदर्शन?
डिकॉक का प्रदर्शन साल 2021 के विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें 4 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था, जहां उसकी 4 पारियों में उन्होंने 17.25 की औसत से सिर्फ 69 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट सिर्फ 107.81 की रही थी। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 34 रन रहा था। इस विश्व कप में भी उनकी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। सुपर-12 से टीम बाहर हो गई थी।
आखिरी विश्व कप में कैसा था डिकॉक का प्रदर्शन?
साल 2022 में डिकॉक ने 5 मैच खेले और 31 की औसत और 161.03 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला था और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन रहा था। हालांकि, इस विश्व कप में उनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी और सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची थी। डिकॉक वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में वह इस विश्व कप में अपना पूरा अनुभव लगाकर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
टी-20 विश्व कप में डिकॉक का प्रदर्शन
डिकॉक ने टी-20 विश्व कप के 18 मैच में 1 बार नाबाद रहते हुए 24.11 की औसत और 130.99 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन का रहा है।