
रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज में 4 मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में खेले गए टेस्ट सीरीज के 5वें टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पारी और 64 रन से रहा दिया।
इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज हो गई।
वह किसी एक टेस्ट सीरीज में 4 मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
आइए मैच में रोहित की अन्य उपलब्धियों पर नजर डालते हैं।
बराबरी
रोहित ने की धोनी और कोहली की बराबरी
रोहित ने इस जीत के साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बराबरी कर ली है। इन दोनों ने भी एक सीरीज में 4-4 टेस्ट मैच जीते हैं।
धोनी ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 4-0 से कब्जा जमाया था।
इसी तरह कोहली ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज पर 4-0 से अपना कब्जा जमाया था।
अन्य
रोहित ने अपने नाम की ये अन्य उपलब्धियां
रोहित ने इस मैच में शानदार शतक (103) जड़ा था। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक रहा। चौंकाने वाली बात यह है कि उनके इन सभी शतकों में भारत को जीत मिली है।
इसी तरह यह रोहित की 10वीं टेस्ट जीत है। वह भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले 5वें कप्तान है।
उन्होंने इस मामले में सुनील गावस्कर और मंसूर अली खान पटौदी (9-9) को पीछे छोड़ दिया है। भारत के सर्वाधिक टेस्ट कोहली (40) ने जीते हैं।