टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका को मिली है। इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। कंगारू टीम ने साल 2021 में टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।
डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी-20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2009 के विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेला था। इस खिलाड़ी ने अब तक 34 मुकाबले खेले हैं और इसकी 34 पारियों में 25.18 की औसत और 133.22 की स्ट्राइक रेट से 806 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन रहा है।
शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। इस खिलाड़ी ने 24 मैच की 22 पारियों में 28.26 की औसत और 140.94 की स्ट्राइक रेट से 537 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। वॉटसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 81 रन रहा है। टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेला था।
आरोन फिंच
पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान आरोन फिंच ने अपनी कप्तानी में कंगारू टीम को 2021 के विश्व कप में जीत दिलाई थी। रन बनाने के मामले में यह खिलाड़ी तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 16 मैच की 16 पारियों में 30.53 की औसत और 119.27 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79* रन रहा था। उन्होंने अपना आखिरी विश्व कप मुकाबला साल 2022 में खेला था।
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के एक और स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला टी-20 विश्व कप में खूब चलता है। रन बनाने के मामले में यह खिलाड़ी चौथे स्थान पर है। उन्होंने 24 मैच की 21 पारियों में 27.87 की औसत और 147.68 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन रहा है। उन्होंने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच साल 2012 में खेला था।