टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के जोरदार गेंदबाजी प्रदर्शन पर एक नजर
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होनी है। इस बार ये प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेली जानी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। इस बीच टी-20 विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 विश्व कप 2014 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले में भारत के लिए प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3.2 ओवर में 11 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 86 रन पर ढेर हो गई थे। अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
हरभजन सिंह
टी-20 विश्व कप 2012 में कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ हरभजन सिंह ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की थी। उन्होंने इयोन मोर्गन और जोस बटलर जैसे प्रमुख विकेट चटकाए थे। हरभजन की फिरकी में फंसी इंग्लैंड की टीम जीत के लिए मिले 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.4 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गई थी।
आरपी सिंह
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने पहले टी-20 विश्व कप 2007 में जलवा बिखेरा था। उन्होंने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 13 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/5 का स्कोर बनाया। जवाब में प्रोटियाज टीम 116/9 का स्कोर ही बना सकी और भारत ने 37 रन से जीत दर्ज की थी।
जहीर खान
जहीर खान टी-20 विश्व कप के किसी मैच में 4 विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 2009 संस्करण में नॉटिंघम में आयरलैंड के खिलाफ ऐसा किया था। बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 19 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए थे। बारिश से प्रभावित मुकाबले में आयरलैंड ने 112/8 का स्कोर बनाया। जवाब में रोहित के नाबाद शतक की मदद से भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया था।