टी-20 विश्व कप: भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-5 गेंदबाज
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून को होगा। इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। कौन से खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे, उसका ऐलान भी कर दिया गया है। इस बीच आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला साल 2012 में खेला था। 24 मैच की 24 पारियों में इस खिलाड़ी ने 17.25 की उम्दा औसत के साथ 32 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.49 की रही है। वह 1 बार 4 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/11 का रहा है।
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने 22 मुकाबले खेले हैं और इसकी 22 पारियों में 25.19 की औसत और 7.14 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.14 की रही है। जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 का रहा है। उन्होंने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था।
इरफान पठान
इरफान पठान टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 15 मुकाबले खेले थे और इसकी 14 पारियों में 20.06 की औसत और 7.06 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/12 का रहा था। पठान ने यह प्रदर्शन 2007 के विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी विश्व कप मुकाबला साल 2012 में खेला था।
हरभजन सिंह
भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। हरभजन ने 19 मैच की 18 पारियों में 29.25 की औसत और 6.78 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 का रहा है। इस खिलाड़ी ने विश्व कप में अपना आखिरी मुकाबला साल 2012 में खेला था।
आशीष नेहरा
टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 5वें स्थान पर आशीष नेहरा हैं। उन्होंने साल 2010 के विश्व कप में पहला मुकाबला खेला था। इस खिलाड़ी ने 10 मैच खेले थे और इसकी 10 पारियों में 17.93 की औसत और 6.89 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लेने में सफल रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 का रहा था। उन्होंने विश्व कप में आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेला था।