इन एशियाई गेंदबाजों ने एक कैलेंडर वर्ष में 100 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए
क्या है खबर?
बीते साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए।
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज ने सभी प्रारूप को मिलाकर कुल 86 विकेट लिए थे। दिलचस्प रूप से उन्होंने 2024 में कोई वनडे नहीं खेला और वह विकेटों का शतक नहीं लगा सके।
कुछ गेंदबाज एक कैलेंडर वर्ष में 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने कर कारनामा कर चुके हैं।
आइए ऐसे ही एशियाई गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
मुथैया मुरलीधरन (1998, 2000, 2001 और 2006)
मुथैया मुरलीधरन ने 4 बार एक कैलेंडर वर्ष में 100 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का कारनामा किया था।
उन्होंने 1998 में 26 अंतरराष्ट्रीय में 19.86 की औसत के साथ कुल 100 विकेट लिए थे।
उन्होंने 2000 में 31 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19.66 की औसत के साथ 109 विकेट चटकाए थे।
पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 2001 में 45 मैचों में 19.98 की औसत के साथ 136 विकेट और 2006 में 40 मैचों में 128 विकेट लिए थे।
#2
सईद अजमल (2013)
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल के लिए 2013 सबसे बेहतरीन साल बीता था।
उन्होंने उस साल में सभी प्रारूप को मिलाकर 50 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 21.93 की औसत के साथ 111 विकेट लिए थे।
2013 में उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।
पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 212 मैचों में 23.93 की औसत के साथ कुल 447 विकेट लिए थे। उन्होंने 2015 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
#3
हरभजन सिंह (2002)
हरभजन सिंह एक कैलेंडर वर्ष में 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय स्पिनर हैं।
उन्होंने 2002 में 40 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 25.40 की औसत के साथ कुल 102 विकेट चटकाए थे।
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने उस साल 6 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।
अपने बेमिसाल अंतरराष्ट्रीय करियर में हरभजन ने 103 मैच खेले, जिसमें 32.46 की औसत के साथ कुल 417 विकेट लिए थे।
#4
सकलैन मुश्ताक (1997)
पाकिस्तान के इतिहास के दिग्गज रहे सकलैन मुश्ताक ने 1997 में अपनी फिरकी के जाल में कई बल्लेबाजों को फंसाया था।
उन्होंने उस साल कुल 42 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 21.85 की औसत के साथ 101 विकेट अपने नाम किए थे।
उस साल उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।
इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 218 मैचों में 25.16 की औसत के साथ 496 विकेट लिए थे।
#5
चामिंडा वास (2001)
श्रीलंका के चामिंडा वास के लिए 2001 का साल बेहद यादगार रहा था।
इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने उस साल 41 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 22.53 की औसत के साथ कुल 100 विकेट चटकाए थे।
उन्होंने 2001 में 58 विकेट टेस्ट में और 42 विकेट वनडे अंतरराष्ट्रीय में हासिल किए थे।
उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 439 मैच खेले, जिसमें 28.44 की औसत के साथ कुल 761 विकेट लिए थे।
#6
कपिल देव (1983)
कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 का वनडे विश्व कप का खिताब जीता था।
अपने नेतृत्व में भारत की झोली में विश्व कप का पहला खिताब जिताने वाले कपिल ने उस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाया था।
उन्होंने उस साल 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.54 की औसत के साथ कुल 100 विकेट चटकाए थे।
1983 में उन्होंने टेस्ट की सिर्फ 25 पारियों में ही 23.18 की उम्दा औसत के साथ 75 विकेट ले लिए थे