
विराट कोहली के पिछली 57 टेस्ट पारियों में सिर्फ 2 शतक, स्पिन गेंदबाज कर रहे परेशान
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतकीय पारी पारी जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आई थी। वह पिछली 57 टेस्ट पारियों में सिर्फ 2 शतक लगाने में कामयाब रहे हैं।
इसी के साथ स्पिन गेंदबाजों ने उन्हें साल 2021 के बाद 22 पारियों में 19 बार आउट किया है।
पारी
बड़ी पारी खेलने के लिए तरसे कोहली
कोहली ने पिछली 57 पारियों में 11 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं, इनमें 2 शतक भी शामिल हैं। ये दोनों शतक पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ आए थे।
इस दौरान वे 13 बार एक पारी में 10 रन भी नहीं बना पाए और 5 बार तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
इन 57 पारियों से पहले साल 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी।
साल
पिछले 4 साल में कोहली के बल्ले से निकले हैं सिर्फ 2 शतक
कोहली ने साल 2019 में 2 शतक लगाए थे। इसके बाद उनके बल्ले से 2020, 2021 और 2022 में 1 भी शतक नहीं निकला।
साल 2023 में उन्होंने 2 शतक लगाए, लेकिन साल 2024 में उनके बल्ले से अब तक 1 भी शतक नहीं निकला है।
उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 9 पारियों में सिर्फ 228 रन बनाए हैं। उनकी औसत सिर्फ 28.50 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन है।
स्पिन
स्पिन गेंदबाजों को खेलने में हो रही कोहली को परेशानी
पिछले 29 टेस्ट मैचों में कोहली को 22 बार स्पिन गेंदबाजों ने आउट किया है। हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में कोहली ने 99 रन बनाए थे।
उन्हें 2 बार ऑफ स्पिन गेंदबाजों ने पवेलियन की राह दिखाई थी।
2021 के बाद कोहली 9 बार बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ LBW आउट हुए हैं। इसके अलावा दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के खिलाफ वह 13 बार पवेलियन लौटे हैं।
करियर
कैसा रहा है कोहली का टेस्ट करियर?
कोहली ने 2011 में अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में अब तक इस खिलाड़ी ने 116 मैचों की 198 पारियों में 48.48 की औसत से 9,018 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 29 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 68 टेस्ट की 113 पारियों में 54.80 की औसत के साथ 5,864 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।