आज भी सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं कपिल देव, जानिए उनके रिकार्ड्स
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव बुधवार (06 जनवरी) को 62 साल के हो गए हैं। भारत के सफल कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर के रूप में उनका जिक्र हमेशा होता रहा है। कपिल की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार विश्वकप जीता था। कमजोर मानी जा रही भारतीय टीम ने साल 1983 में मजबूत वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था। ऐसे ही अनेक उपलब्धियां उन्होंने अपने नाम की हैं। आइए एक नजर उनके रिकार्ड्स और आंकड़ों पर।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। उन्होंने 225 वनडे में 27.45 की औसत से 253 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में एक शतक की मदद से 3,783 रन बनाए हैं। अपने 131 मैचों के टेस्ट करियर में कपिल ने 434 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बल्लेबाजी में आठ शतक की बदौलत 5,248 रन बनाए हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग 16 साल लम्बा रहा था।
कप्तानी में इतिहास रच चुके हैं कपिल
कपिल देव की कप्तानी में भारत ने साल 1983 में विश्व कप जीता था। वह भारत को विश्व विजेता बनाने वाले पहले कप्तान बने। विश्व कप की शुरुआत में कमजोर आंकी जा रही भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में मजबूत वेस्टइंडीज को हराया था। वहीं सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। भारत ने फाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था।
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी यादगार पारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ ग्रुप मैच में कपिल ने 138 गेंदों में 175* रनों की यादगार पारी खेली थी। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 16 चौके और छह छक्के भी लगाए थे। एक समय भारत का स्कोर 17/5 था, तब उन्होंने बड़ा शतक लगाकर टीम का स्कोर 266/8 तक पहुंचाया था। इसके बाद जिम्बाब्वे को 235 रनों पर समेटकर इस मुकाबले में भारत ने 31 रनों से जीत दर्ज की थी।
सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं कपिल
साल 1994 में कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी। अपने संन्यास के 26 साल बाद भी कपिल सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप-10 में शामिल हैं। 434 टेस्ट विकेट के साथ वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। भारतीय गेंदबाजों में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (619) ने लिए हैं।
ऐसा कारनामा करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं कपिल
कपिल देव टेस्ट में 4,000 रन और 400 विकेट का डबल हासिल करने वाले विश्व के इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने करियर में बल्ले से 5,248 रन और गेंदबाजी में 434 विकेट लिए हैं।
कपिल के कुछ अन्य रिकार्ड्स
कपिल ने बिना रन आउट हुए सबसे ज्यादा टेस्ट पारियां (184) खेली हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 131 मैच खेले हैं और इस दौरान एक भी मैच इंजरी के कारण मिस नहीं किया है। कपिल विदेशी जमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट (215) लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वह एक टेस्ट पारी में नौ विकेट लेने वाले एकमात्र कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने चार टेस्ट और 39 वनडे जीते हैं।