भारत बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट क्रिकेट में किए गए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण पूरी कीवी टीम सिर्फ 259 रन पर पवेलियन लौट गई। सुंदर के अलावा 3 और विकेट रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किए। ऐसे में आइए उन गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने दोनों टीमों के बीच मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किए हैं।
एजाज पटेल (10 विकेट)
साल 2021 में न्यूजीलैंड भारत के दौरे पर आई थी। पहली पारी में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। एजाज पटेल ने 47.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 12 मेडन ओवर के साथ 119 रन खर्च करते हुए सभी 10 विकेट झटके थे। एजाज जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद एक पारी में 10 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे। इसके बावजूद न्यूजीलैंड ये मुकाबला 372 रन से हार गई थी।
श्रीनिवास वेंकटराघवन (8 विकेट)
सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज श्रीनिवास वेंकटराघवन हैं। साल 1965 की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने कीवी टीम के खिलाफ 8 विकेट झटके थे। वेंकटराघवन ने 51.1 ओवर गेंदबाजी की थी और 26 मेडन ओवर के साथ 72 रन खर्च करते हुए ये विकेट लिए थे। पूरी न्यूजीलैंड की टीम 262 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था।
इरापल्ली प्रसन्ना (8 विकेट)
सूची में भारत के एक और पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज इरापल्ली प्रसन्ना हैं। साल 1976 के ऑकलैंड टेस्ट में इरापल्ली प्रसन्ना ने कीवी टीम की दूसरी पारी में 8 विकेट लिए थे। उन्होंने 23 ओवर गेंदबाजी की थी और 5 मेडन ओवर के साथ 76 रन खर्च किए थे। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 215 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम को सिर्फ 68 रन का लक्ष्य मिला था। टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया था।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं 7-7 विकेट
दोनों टीमों के 6 गेंदबाजों ने एक पारी में 7-7 विकेट लिए हैं। सर रिचर्ड हेडली ने साल 1976 में 23 रन देकर 7 विकेट लिए थे। रविचंद्रन अश्विन ने 2016 में 59 रन देकर 7 विकेट झटके थे। अब सुंदर ने 59 रन देकर 7 विकेट लिए। टिम साउथी ने 2012 में 64 रन देकर 7 बल्लेबाजों को आउट किया था। साइमन डॉल ने 1998 में 7 विकेट और सुभाष गुप्ते ने 1955 में 7 विकेट लिए थे।