रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' दिसंबर में थिएटर में हो सकती है रिलीज
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस की महामारी का असर फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ा है। बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में रिलीज की प्रतीक्षा में हैं।
ऐसी ही एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है '83', जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। रणवीर फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में दिखेंगे।
अब फिल्म से जुड़ी एक ताजा जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो यह फिल्म इस साल दिसंबर में थिएटर में रिलीज हो सकती है।
रिपोर्ट
स्ट्रीमिंग कंपनियों ने दिए मेकर्स को आकर्षक ऑफर
मिड-डे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रणवीर की फिल्म '83' दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
एक सूत्र ने कहा, "फिल्म के मेकर्स को दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनियों की तरफ से कई आकर्षक ऑफर मिले हैं, लेकिन वे अपनी इस बात पर टिके हैं कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने योग्य है। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ना केवल पांच भाषाओं में रिलीज होगी, बल्कि इसका 3D वर्जन भी उपलब्ध होगा।"
तारीख
मौजूदा हालात को देखते हुए तय होगी रिलीज डेट
खबरों की मानें तो इस फिल्म को दिसंबर में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, अभी रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है।
सूत्र ने बताया, "फिल्म की टीम अभी देश भर की मौजूदा स्थिति और सिनेमाघरों के फिर से खुलने के पैटर्न को ध्यान में रख कर इसकी रिलीज डेट तय करेगी।"
फिल्म के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी का कहना है कि फिल्म की OTT रिलीज का सवाल ही नहीं उठता।
बयान
रिलीज के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से नहीं की बातचीत- प्रोड्यूसर
प्रोड्यूसर विष्णु ने फिल्म की रिलीज को लेकर कहा, "फिल्म '83' को इस तरह से बनाया गया है, जैसे लोग क्रिकेट मैच देखते हैं। हमने फिल्म की डिजिटल रिलीज के लिए कभी कोई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं की है।"
यह फिल्म पिछले साल अप्रैल में थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण संभव नहीं हो पाया। कोरोना महामारी के कारण इस साल भी फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा है।
जानकारी
फिल्म में दिखेगी 1983 के वर्ल्ड कप की जीत की कहानी
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी, जिसके केंद्र में कपिल होंगे। इसमें वास्तिवक कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा।
इसमें रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी रोमा देव के किरदार में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।
फिल्म के गाने को महशूर कंपोजर प्रीतम ने कंपोज किया है। फिल्म को दुनियाभर में अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाना है।