जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस ने पर्थ टेस्ट में कप्तानी कर रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मुकाबलों में ये पहली तेज गेंदबाजों की जोड़ी है, जो कप्तानी कर रहे हैं। बता दें, बुमराह ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी संभाली है, जबकि कमिंस ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान हैं।
ऐसा रहा है इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार 1947-48 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी। उसके बाद से अब तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि दोनों टीमों के कप्तान तेज गेंदबाज हों। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई करने वाले आखिरी भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव थे, जिन्होंने 1985-86 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस से पहले किसी भी तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर कप्तानी नहीं की थी।
ऐसी रही है बुमराह और कमिंस की कप्तानी
टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का भारत के लिए यह केवल दूसरा ही मैच है। इससे पहले उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी की थी, हालांकि वो मैच भारत हार गया था। कमिंस की बात करें तो यह उनका कप्तान के रूप में यह 29वां टेस्ट है। इसमें से उन्होंने 17 जीते, 6 हारे और 5 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। पिछले साल उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था।