टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित हुए अर्शदीप सिंह, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 के 'टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए अर्शदीप सिंह को नामित किया है। उनके अलावा जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और पाकिस्तान के बाबर आजम इस सम्मान के लिए नामांकित किए गए हैं। बता दें कि अर्शदीप 2024 में भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। ऐसे में आइए उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है 2024 में अर्शदीप का प्रदर्शन?
अर्शदीप ने साल 2024 में 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 18 पारियों में 13.50 की उम्दा औसत के साथ 36 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.49 की रही है। उनका इस साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 विकेट का रहा हैं। टेस्ट खेलने वाले देशों में अर्शदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अर्शदीप 2024 टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने वाले गेंदबाज भी थे।
बाबर आजम के 2024 में कैसे रहे हैं आंकड़े?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर इस साल टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाड़ियों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 24 मैच की 23 पारियों में 33.54 की औसत से 738 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 133.21 की रही। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा। वह इस साल 1 पारी में नाबाद भी रहे।
ट्रेविस हेड के आंकड़ों पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए हर प्रारूप में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड को भी इस सूची में नामित किया गया है। उन्होंने इस साल 15 मैच की 15 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 178.47 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2024 में 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा है। हेड ने इस साल 62 चौके और 33 छक्के लगाए हैं।
रजा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से किया कमाल
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर 38 साल की उम्र में कमाल कर रहे हैं। उन्होंने इस साल 24 मुकाबले खेले। इस दौरान 28.65 की औसत से 573 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन रहा। इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 22.25 की औसत से 24 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 का रहा। इस साल सिकंदर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी लगाया और पहला 5 विकेट हॉल भी लिया।
महिला खिलाड़ियों में नामित हुई चमारी अटापट्टू
महिलाओं में श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड, न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट 'टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए नामित हुई। अटापट्टू ने साल 2024 में कुल 21 मैचों में 720 रन बनाए। वोलवार्ड ने 19 मैचों में 39.58 की औसत से 673 रन बनाए हैं। ओर्ला ने बल्लेबाजी में 18 मैचों में 544 रन और गेंदबाजी में 21 विकेट चटकाए हैं। केर ने 387 रन और 29 विकेट लिए हैं।