मिचेल मार्श को सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है।
अब सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है, जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीम का ऐलान किया है।
मिचेल मार्श को टीम से बाहर किया गया है और उनके स्थान पर 31 साल के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका मिला है।
आइए मार्श के हालिया फॉर्म के बारे में जानते हैं।
प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खामोश रहा मार्श का बल्ला
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मार्श का बल्ला खामोश रहा। उन्हें शुरुआती चारों टेस्ट में मौका मिला, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 10.42 की औसत के साथ कुल 74 रन बनाए।
वह 6 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इस बीच उनके स्कोर क्रमशः 6, 47, 9, 5, 2, 4 और 0 के स्कोर किए।
दूसरी तरफ उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई गई और उन्होंने कुल 3 विकेट चटकाए।
2024
2024 में 20 की औसत भी नहीं छू सके मार्श
2024 में मार्श ने कुल 9 टेस्ट खेले, जिसकी 15 पारियों में 18.86 की औसत के साथ 283 रन बनाए थे।
बीते साल वह कोई भी शतक नहीं लगा सके थे और 80 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किए थे।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 12 पारियों में 42.60 की औसत के साथ सिर्फ 5 विकेट लिए थे। उन्होंने कुल 57 ओवर गेंदबाजी की थी।
जानकारी
भारत के खिलाफ खराब हैं मार्श के आंकड़े
मार्श ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 टेस्ट खेले, जिसमें 14.87 की औसत के साथ 238 रन बनाए। इस बीच वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 4 विकेट लिए हैं।
करियर
ऐसा है मार्श का टेस्ट करियर
मार्श ने 2014 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अपने एक दशक लम्बे टेस्ट करियर में अब तक 46 मैच खेले हैं, जिसमें 28.53 की औसत के साथ 2,083 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 181 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 40.41 की औसत के साथ 51 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।