जसप्रीत बुमराह का कमाल, स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बने
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई। केवल 31 रन तक टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन में थे। कंगारू टीम की पहली पारी के दौरान स्टीव स्मिथ अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उनका विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। स्मिथ सिर्फ दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। 2014 में उन्हें दिग्गज डेल स्टेन ने गोल्डन डक पर आउट किया था।
क्या है गोल्डन डक?
जब कोई बल्लेबाज क्रीज पर आता है और अपनी पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो जाता है, तो इसे 'गोल्डन डक' कहा जाता है। इसके लिए गेंद का लीगल यानी वैद्य होना अनिवार्य है। जब कोई बल्लेबाज बिना कोई लीगल गेंद खेले और बिना कोई स्कोर करे आउट हो जाता है, तो इसे 'डायमंड डक' कहा जाता है। ऐसा ज्यादातर रन आउट के दौरान देखने को मिलता है।
150 रन पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम
कप्तान बुमराह ने पर्थ टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। 59 रन तक 5 बल्लेबाज पवेलियन में थे। ऋषभ पंत (37) और नितीश रेड्डी (41) ने कुछ देर संघर्ष किया। केएल राहुल ने 74 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन वह एक कथित गलत निर्णय का शिकार हो गए। जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा मिचेल मार्श, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए।