टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम द्वारा किए गए 5 सर्वश्रेष्ठ रन चेज
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उन्होंने 358 रन की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम की पहली पारी 156 रन पर समाप्त हो गई थी। ऐसे में भारत को 359 रन का लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल होगा। आइए जानते हैं भारतीय टीम द्वारा किए गए 5 सफल रन चेज कौन-कौन हैं।
भारत के घर में आंकड़े
भारतीय टीम ने अपने घर में इस मैच से पहले तक 25 बार 300 से अधिक का लक्ष्य चेज किया है। इनमें से केवल एक जीत मिली है, वहीं 14 बार हार मिली है। एक मैच टाई हुआ है और 9 मैच ड्रॉ रहे हैं।
403 रन
साल 1976 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 359 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 228 रन पर समाप्त हो गई थी। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी 271/6 के स्कोर पर घोषित कर दी। भारतीय टीम को 403 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में सुनील गावस्कर (102) और गुंडप्पा विश्वनाथ (112) के शतक के दम पर टीम को 6 विकेट से जीत मिल गई।
387 रन
साल 2008 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी। सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 316 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 241 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 311/9 पर घोषित की थी। भारत को 387 रनों का लक्ष्य मिला था। सचिन तेंदुलकर (103), युवराज सिंह (85) और वीरेंद्र सहवाग (83) की शानदार पारियों के दम पर टीम को 6 विकेट से जीत मिली थी।
328 रन
साल 2021 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। चौथे टेस्ट में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की पारी 336 रन पर खत्म हुई थी। कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया। शुभमन गिल (91) और ऋषभ पंत (89) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया था।
276 रन
साल 2011 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 304 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की पारी 209 रन पर खत्म हो गई थी। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी ज्यादा नहीं चली और वे 180 रन पर ऑलआउट हो गए। भारतीय टीम को जीत के लिए 276 रन चाहिए थे। तेंदुलकर ने 76 रन की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत मिली।
264 रन
साल 2001 में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला केंडी में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 274 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 232 रन पर खत्म हो गई थी। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 221 रन बनाए और भारत को 264 रनों का लक्ष्य दिया। सौरव गांगुली (98) और राहुल द्रविड़ (75) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी।