जोश हेजलवुड टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज बने
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में एक खास उपलब्धि हासिल की है। वे भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब भारत के खिलाफ 16 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 55 विकेट हो गए हैं। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। उनके प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई।
पहले ब्रेट ली के नाम था रिकॉर्ड
हेजलवुड से पहले भारत के खिलाफ सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली थे। उनके नाम 53 विकेट हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के नाम है, जिन्होंने 28 मैचों में 121 विकेट लिए हैं। इस सूची में लियोन, हेजलवुड और ली के बाद रिची बेनाउड (52), ग्लेन मैकग्राथ (51), पैट कमिंस (50), मिशेल जॉनसन (50) और मिचेल स्टार्क (50) का नाम है।
ऐसा रहा है हेजलवुड का करियर
इस साल की शुरुआत में ही हेजलवुड ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किए थे। इस तेज गेंदबाज ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 277 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनकी औसत 24.57 की रही है। वे अब तक अपने करियर में 12 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले गए मैचों में हेजलवुड ने बड़ी सफलता हासिल की है और 40 मैचों में 22.67 की औसत से 166 टेस्ट विकेट लिए हैं।