ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: भारतीय तेज गेंदबाजों को कपिल देव ने दी सलाह
17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। एडिलेड में होने वाला पहला टेस्ट डे-नाइट होगा। टेस्ट सीरीज के लिए इशांत शर्मा की गैरमौजूदगी के बावजूद भारत की तेज गेंदबाजी को काफी मजबूत माना जा रहा है। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का कहना है कि भारतीय गेंदबाजों को उछाल देखकर भटकने की बजाय अपनी ताकत पर टिके रहना होगा।
जरूरी है कि अपनी ताकत पर टिके रहें गेंदबाज- कपिल
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक वर्चुअल कॉफ्रेंस में कपिल ने कहा कि हमारे तेज गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी की आदत नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "कई बार ऐसा हो सकता है कि जब उन्हें पिच से बाउंस मिलने लगे तो वे भटक जाएं और शार्ट पिच गेंदबाजी करनी शुरु कर दें। यह काफी जरूरी है कि वे अपनी गति को समझे और अपनी ताकत पर ही टिके रहें।"
बेहतर तरीके से परिस्थितियों को समझती है ऑस्ट्रेलिया- कपिल
कपिल ने आगे कहा कि शायद हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतर मौका है। यदि भारत अपने घर में डे-नाइट टेस्ट खेल रहा होता तो मैं उन्हें 80 प्रतिशत मौका देता। ऑस्ट्रेलिया ने कई सारे डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और फ्लडलाइट में परिस्थितियों को वे अच्छे से समझते हैं।"
पहले टेस्ट के लिए घोषित हो चुकी है भारत की प्लेइंग इलेवन
डे-नाइट टेस्ट के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है और वे चार गेंदबाजों के साथ टेस्ट में उतरेंगे। शुभमन गिल और ऋषभ पंत को डे-नाइट अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
टेस्ट सीरीज के लिए यह है भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण
मोहम्मद सिराज ने दोनो अभ्यास मैच खेले और उन्होंने इन दो मैचों में पांच विकेट हासिल किए थे। शमी, बुमराह और उमेश टेस्ट सीरीज की पहली पसंद हैं, लेकिन इनमें से किसी को रिप्लेस करना हुआ तो सिराज पहली पसंद होंगे। नवदीप सैनी एक और तेज गेंदबाज हैं जो टीम में शामिल हैं। टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर को भी ऑस्ट्रेलिया में ही रोका गया है। फिलहाल वे टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।