कोरोना वायरस: स्थगित हो सकता है 'द हंड्रेड', टी-20 विश्व कप पर भी मंडरा रहा खतरा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते दुनियाभर के खेल इवेंट्स पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
अब इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) अपने टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' को स्थगित करने पर विचार कर रहा है।
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर भी टी-20 विश्व कप के आयोजन के लिए नया विंडो देखने का दबाव बन रहा है।
इन दोनों टूर्नामेंट्स पर आने वाले कुछ दिनों में निर्णय लिया जा सकता है।
बयान
2021 तक स्थगित हो सकती है द हंड्रेड- सूत्र
'द हंड्रेड' ECB का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके लिए खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट पिछले साल अक्टूबर में कराया गया था।
एक करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "कोरोना वायरस के कारण ECB के प्रमुख लोग द हंड्रेड को लगभग एक महीने के लिए स्थगित करने पर विचार कर रहे हैं। द हंड्रेड के 2021 तक स्थगित होने की संभावनाएं प्रबल हैं। वर्तमान परिस्थिति में ECB के पास कोई विकल्प नहीं है।"
2020 टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप को किया जा सकता है रिशेड्यूल- सूत्र
बड़े शेयरधारकों ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को भी स्थगित करने का सुझाव ICC को दिया है।
जानकार सूत्र के मुताबिक, "टी-20 विश्व कप को स्थगित करने के लिए बात की जा रही है, लेकिन किसी को नहीं पता कि इसे कब कराया जाए। अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग का आयोजन कराने वाला है। अप्रैल में IPL होगा तो मार्च इसके लिए सही समय नहीं हो सकता।"
शेयरधारक
शेयरधारकों के साथ करनी होगी बातचीत- सूत्र
ऑस्ट्रेलिया ने अपना इंटरनेशल बॉर्डर सितंबर तक के लिए बंद कर दिया है। टी-20 विश्व कप के लिए कोई भी निर्णय मई में बोर्ड्स की होने वाली मीटिंग के वोट्स के आधार पर ही लिया जा सकेगा।
एक सूत्र के मुताबिक, "जब एक टूर्नामेंट रद्द होता है तो सभी शेयरधारकों को बुलाकर दोबारा मोल भाव कराया जाता है। कई सारी स्पॉन्सर कंपनियां फिलहाल बंद हैं और उनमें से कुछ की ICC के साथ साझेदारी है।"
IPL
कोरोना के कारण रद्द होने की कगार पर है IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
फिलहाल भारत 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन है और 15 अप्रैल तक विदेशी वीजा भी निलंबित है।
लॉकडाउन के खत्म होने के बाद भी विदेशी खिलाड़ियों का वीजा BCCI के लिए चिंता का विषय होगा।
उन्हें यह भी ध्यान रखना होगा कि देश के हालात कैसे हैं।
कोरोना का प्रभाव
कोरोना का इस प्रकार रहा है खेलों पर प्रभाव
कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक 2020 को जुलाई 2021 में शुरु कराया जाएगा।
क्रिकेट की बात करें तो कई इंटरनेशनल सीरीज़ के रद्द होने के अलावा सभी देशों की घरेलू क्रिकेट भी रद्द कर दी गई है।
यूरोप की टॉप-5 लीग्स और UEFA के सभी मुकाबले निलंबित चल रहे हैं। यूरो 2020 और कोपा अमेरिका को 1-1 साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
दुनियाभर में किसी भी तरह का खेल नहीं हो रहा है।