Page Loader
संन्यास पर फिर बोले मलिंगा, इस टूर्नामेंट के बाद ले सकते हैं संन्यास

संन्यास पर फिर बोले मलिंगा, इस टूर्नामेंट के बाद ले सकते हैं संन्यास

लेखन Neeraj Pandey
Jan 05, 2020
12:09 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज और वर्तमान टी-20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने एक बार फिर अपने संन्यास के बारे में बात की है। मलिंगा ने पिछले साल मार्च में कहा था कि वह टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं, लेकिन फिर उन्होंने कहा था कि वह दो साल और खेलना चाहते हैं। अब एक बार फिर मलिंगा ने अपने संन्यास को लेकर बड़ी बात कही है।

इच्छा

टी-20 विश्व कप का नॉकआउट खेलने की है इच्छा- मलिंगा

अपने सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर मलिंगा की इच्छा है कि वह 2014 के टी-20 विश्व कप विजेता श्रीलंका को इस बार के टी-20 विश्व कप के नॉकआउट स्टेज तक ले जाएं। उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब देखना है कि श्रीलंका क्रिकेट को किस चीज की जरूरत है। यदि वे कहते हैं कि मेरा काम पूरा हो चुका है तो मैं टी-20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दूंगा।"

बयान

टी-20 विश्व कप में नॉकआउट खेलने के बाद कभी भी ले सकता हूं संन्यास- मलिंगा

मलिंगा ने आगे कहा, "मेरा एक ही टार्गेट है और वह है टी-20 विश्व कप के क्वालीफाइंग राउंड में पहुंचना। यदि श्रीलंका नॉकआउट स्टेज में जाती है तो फिर मैं कभी भी संन्यास ले सकता हूं।"

संन्यास

इससे पहले संन्यास पर यह बोल चुके हैं मलिंगा

पिछले साल जुलाई के आखिर में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मलिंगा ने उस समय कहा था कि वह 2020 टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे। हालांकि, नवंबर 2019 के अंत तक मलिंगा अपने बयान से पलट चुके थे और उन्होंने दो साल और टी-20 क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी। मलिंगा का कहना था कि टी-20 में चार ओवर फेंकने में अभी वह सक्षम हैं।

टी-20

बल्लेबाजों से ज़्यादा गेंदबाज जिता सकते हैं टी-20 मैच- मलिंगा

मलिंगा के मुताबिक टी-20 काफी अप्रत्याशित फॉर्मेट है और इसमें किसी की मजबूती और कमजोरी का आंकलन कर पाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा, "टी-20 में कोई भी एक ही ओवर में मैच का रुख पलट सकता है। इस फॉर्मेट में आपको परिस्थियों से जीत हासिल करनी होती है। गेंदबाज आपको ज़्यादा मैच जिता सकते हैं।" मलिंगा का कहना है कि श्रीलंका के टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है।

वनडे क्रिकेट

क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद मलिंगा ने कहा था वनडे क्रिकेट को अलविदा

श्रीलंका ने विश्व कप 2019 के लिए दिमुथ करुणारत्ने को कप्तान बनाने का चौंकाने वाला फैसला लिया था। हालांकि, मलिंगा ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और करुणारत्ने की मदद करने के साथ ही सात मैचों में 13 विकेट झटके। विश्व कप 2019 में श्रीलंका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले मलिंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 26 जुलाई, 2019 को अपने घर में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा।