
एशेज सीरीज: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, जोफ्रा आर्चर कर सकते हैं डेब्यू
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
14 अगस्त से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ बतौर नाइट वॉचमैन 92 रनों की पारी खेलने वाले जैक लीच को मौका दिया गया है।
वहीं चोट के कारण जेम्स एंडरसन और ओली स्टोन्स को जगह नहीं मिली है। साथ ही स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
टेस्ट डेब्यू
दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर कर सकते हैं डेब्यू
बिग बैश लीग और फिर IPL 2019 में शानदार प्रदर्शन के बाद जोफ्रा आर्चर को 2019 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम में जगह मिली थी। जहां आर्चर ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा (20) विकेट लिए।
इसके बाद आर्चर को इंग्लैंड ने एशेज में 15 सदस्यीय टीम में चुना था। हालांकि, पहले टेस्ट में उन्हें टीम में नहीं चुना गया।
लेकिन अब एंडरसन के चोटिल होने के कारण आर्चर दूसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं।
क्या आप जानते हैं?
मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में हैं आर्चर
हाल ही में आर्चर ने घरेलू क्रिकेट के एक मैच में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए और फिर बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। आर्चर के टीम में आने से इंग्लैंड की गेंदबाजी मजबूत होगी। साथ ही बल्लेबाजी में भी गहराई मिलेगी।
प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट में मोईन अली को नहीं मिली टीम में जगह
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बता दें कि मोईन ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशा: 0 और 4 रन बनाए थे। हालंकि, गेंदबाजी में मोईन ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे।
मोईन की जगह दूसरे टेस्ट में ऑफ स्पिनर जैक लीच को टीम में शामिल किया गया है।
जानकारी
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम- रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जैक लीच, जोफ्र आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉर्ड, सैम कर्रन और क्रिस वोक्स।
व्यक्तिगत
दूसरे टेस्ट में यह हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलियाई टीम- कैमरून बैंक्रॉफ्ट, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन ल्योन, पीटर सिडल, पैट कमिंस और जेम्स पैटिनसन।