एशेज 2019 दूसरा टेस्ट: मैच प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
मेज़बान इंग्लैंड बुधवार को लॉर्ड्स में अपने चिर प्रतिदवंदी ऑस्ट्रेलिया का दूसरे एशेज टेस्ट में सामना करने के लिए तैयार है।
251 रनों से पहला टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में जीत हासिल करके अपनी लीड को और बढ़ाना चाहेगी।
हालांकि, इंग्लैंड भी जीत हासिल करके सीरीज़ में अपनी वापसी करने के लिए बेताब होगी।
पढ़ें दूसरे टेस्ट का प्रीव्यू और कुछ अहम बातें।
स्टीव स्मिथ
स्मिथ, ल्यॉन और कमिंस पर एक बार फिर होंगी निगाहें
मेहमान टीम के लिए एक बार फिर सबकी निगाहें स्टीव स्मिथ पर होंगी जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में (144 और 142) दो शतक लगाकर सबको अपनी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया था।
स्मिथ यदि एक और शतक लगाते हैं तो फिर महान डॉन ब्रेडमैन से उनकी तुलना होने लगेगी।
यदि गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर नॉथन ल्यॉन और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था।
रोरी बर्न्स
बर्न्स, रुट और ब्रॉड होंगे इंग्लैैंड के मुख्य खिलाड़ी
इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स ने ओपनिंग पारी में शानदार 133 रनों की पारी खेली थी।
भले ही वह दूसरी पारी में अपनी पहली पारी की शानदार बैटिंग को दोहरा नहीं सके, लेकिन लॉर्ड्स में एक बार फिर उनका जादू देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा कप्तान जो रूट फॉर्म में हैं और वह बल्लेबाजी में टीम के सबसे बड़े स्तंभ हैं।
गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड टीम के लिए कमाल कर सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स में होगा स्पोर्टी विकेट
लॉर्ड्स को दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पोर्टिंग विकेटों में से एक के रूप में जाना जाता है।
भले ही यह शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए शानदार रहता है, लेकिन हर बीतते दिन के साथ ही विकेट धीमा होने लगता है।
टॉस जीतने वाली टीम बिना किसी सवाल के पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी और पहली पारी का औसत टोटल 312 है।
हालांकि, बारिश की संभावनाओं के बीच पहले गेंदबाजी करना भी गलत फैसला नहीं होगा।
प्लेइंग इलेवन
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनली, जॉस बटलर, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोफ्रा ऑर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कर्रन।
ऑस्ट्रेलिया: कैमरून बैंक्रॉफ्ट, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाज़ा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, पीटर सिडल, नॉथन ल्यॉन, मिचेल स्टार्क।
अहम बैटल्स: स्मिथ बनाम ब्रॉड, वेड बनाम वोक्स, बर्न्स बनाम ल्यॉन और रूट बनाम स्टार्क।
टीवी इंफोे
कब, कहां और कैसे देखें
मैच: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द एशेज 2019, दूसरा टेस्ट।
मैदान: लॉर्ड्स, लंदन।
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे।
कहां देखें (टीवी): सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी।
कहां देखें (ऑनलाइन): सोनी लिव एप।