2020 में होगा टोक्यो ओलंपिक, जानें इस साल के सभी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स
साल 2019 खत्म हो चुका है और आज से नए साल की शुरुआत हो गई है। 2020 में कई बड़े स्पोर्टिंग इवेंट्स होने हैं और यह साल पूरी तरह से खेलों का होने वाला है। इस साल जुलाई के आखिर में टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत होगी तो वहीं अक्टूबर में इस साल क्रिकेट का टी-20 विश्व कप खेला जाना है। आइए एक नजर डालते हैं इस साल के सभी मुख्य स्पोर्ट्स इवेंट्स पर।
जनवरी और फरवरी में होंगे ये खेल
जनवरी की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज़ के साथ होगी। इसी महीने में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की भी शुरुआत होनी है। स्विटजरलैंड में जनवरी में ही विंटर यूथ ओलंपिक का आयोजन होना है। जनवरी में हॉकी प्रो लीग शुरु होगी और फरवरी में भी इसके मुकाबले खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियन ओपन जनवरी से लेकर फरवरी तक खेला जाना है। फरवरी में विमेंस टी-20 विश्व कप की भी शुरुआत होनी है।
मार्च-अप्रैल के बड़े खेल आयोजन
साइप्रस में शूटिंग का ISSF वर्ल्ड कप शॉटगन होना है। बैडमिंटन में जर्मन कप और ऑल इंग्लैंड खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आाएगी। चीन में वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप का आयोजन होगा। फॉर्मूला वन में ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स और बहरीन ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन होगा। चीन में रेसलिंग का एशियन ओलंपिक क्वालीफायर खेला जाना है। अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होनी है।
मई-जून के बड़े स्पोर्ट्स इवेंट
आइस हॉकी का IIHF वर्ल्ड चैंपियनशिप स्विटजरलैंड में, फ्रांस में टेनिस का फ्रेंच ओपन खेला जाना है। लंदन में फुटबॉल के FA कप का फाइनल तो वहीं पोलैंड में यूरोपा लीग का फाइनल खेला जाना है। UEFA चैंपियन्स लीग का फाइनल तुर्की में खेला जाना है। जून में कोरिया में विमेंस हॉकी एशिया चैंपियन्स ट्रॉफी खेली जाएगी। फुटबॉल में यूरो 2020 और कोपा अमेरिका खेला जाएगा। लंदन में जून के अंत में टेनिस का विंबल्डन खेला जाना है।
जुलाई में होगी समर ओलंपिक की शुरुआत
जुलाई में रेसलिंग का जुनियर्स एशियन चैंपियनशिप और जुनियर्स राइफल/ पिस्टल/ शॉटगन का वर्ल्ड चैंपियनशिप खेला जाएगा। इसी महीने के अंत में टोक्यो में समर ओलंपिक की शुरुआत होगी। अगस्त के अंत में टोक्यो में ही पैरालंपिक गेम्स भी खेले जाने हैं। अगस्त के अंत में न्यूयॉर्क में टेनिस के यूएस ओपन की शुरुआत होगी। इसी महीने बैडमिंटन का अकीता मास्टर्स और वियतनाम ओपन खेला जाना है।
सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के कार्यक्रम
सितंबर की शुरुआत क्रिकेट के एशिया कप टी-20 के साथ होनी है और इसी महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी। सर्बिया में रेसलिंग का वर्ल्ड चैंपियनशिप जूनियर्स खेला जाना है और चीन में बैडमिंटन का चाइना ओपन खेला जाएगा। अक्टूबर में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। इसी महीने टी-20 विश्व कप की शुरुआत होनी है। नवंबर में बैडमिंटन का सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल खेला जाना है।