न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने लगाए एक ओवर में लगातार छह छक्के, देखें वीडियो
लगातार छह गेंदों पर छह छक्कों की बात आती है तो 2007 टी-20 विश्व कप में युवराज सिंह द्वारा लगाए छह गेंदों पर छह छक्के जरूर याद आते हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज आज भी एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी लीग में अन्य बल्लेबाजों ने युवराज के इस रिकॉर्ड की बराबरी की है। न्यूजीलैंड के लियो कार्टर ने आज सुपर स्मैश में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगा दिए।
एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने कार्टर
कार्टर ने केंटबरी के लिए बल्लेबाजी करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर एंटन डेवेशिच की लगातार छह गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। इसके साथ ही कार्टर एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 220 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही नाइट्स के लिए पारी के 16वें ओवर में यह कारनामा किया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
कार्टर के लगातार छह छक्कों का वीडियो
केवल युवराज और गिब्स ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं एक ओवर में छह छक्के
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज थे। गिब्स ने 2007 विश्व कप में नीदरलैंड के लेग स्पिनर डान वान बुंगे की लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। इसके कुछ दिनों बाद ही युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के उड़ाए थे।
एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे गैरी सोबर्स
वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर गैरीफील्ड सोबर्स एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 31 अगस्त, 1968 को काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशॉयर के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। 10 जनवरी, 1985 को वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम कोच रवि शास्त्री यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। शास्त्री और सोबर्स ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में तो वहीं अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने टी-20 लीग और रविन्द्र जडेजा ने इंटर-डिस्ट्रिक्ट मैच में यह कारनामा किया।
केंटबरी ने जीता हाई-स्कोरिंग मुकाबला
नॉर्थन नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। नाइट्स के लिए टिम शिफर्ट ने 36 गेंदों में 74 और डीन ब्राउनली ने 29 गेंदों में 55 रन बनाए। जवाब में केंटबरी ने 11वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान 104 रन बनाए थे। कार्टर ने 29 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए और कोल मैकोंछी (49*) के साथ मिलकर अपनी टीम को सात गेंद शेष रहते जीत दिला दी।