विजडन ने घोषित की इस दशक की टी-20 इलेवन, धोनी को नहीं मिली जगह
क्या है खबर?
विजडन ने अपनी इस दशक की बेस्ट टी-20 इलेवन की घोषणा कर दी है।
इस टीम में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
हालांकि, 2007 टी-20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है।
इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है और सबसे ज़्यादा तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।
बल्लेबाजी
कोहली, फिंच, मुनरो और मैक्सवेल को मिली बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
बल्लेबाजों की बात करें तो कोहली इस टीम में जगह पाने के सबसे ज़्यादा हकदार हैं क्योंकि उनके पास इस फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन 52.66 की औसत है।
हालांकि, उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी गई है और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच को टीम का कप्तान बनाया गया है।
न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल इस टीम में आक्रामकता लाने का काम करेंगे।
ऑलराउंडर
वाटसन और नबी होंगे टीम के ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को टीम में जगह मिली है।
2016 में संन्यास लेने से पहले वाटसन ने इस दशक के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया था।
क्रिकेट के सबसे अंडररेटेड ऑलराउंडर्स में से एक माने जाने वाले अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को भी टीम में शामिल किया गया है।
विकेट लेने की अपनी क्षमता के अलावा वह अंत में उपयोगी पारियां भी खेल सकते हैं।
जानकारी
बटलर होंगे टीम के विकेटकीपर
विकेटकीपर की बात करें तो विजडन को लगता है कि इस काम के लिए इंग्लैंड के जोस बटलर उपयुक्त होंगे। टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की क्षमता ने उन्हें मुशफिकुर रहीम पर प्राथमिकता दिलाई है। वह इस दशक के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं।
गेंदबाजी
तीन तेज और एक स्पिन गेंदबाज को मिली जगह
गेंदबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को स्पेशल स्पिनर के रूप में रखा गया है। नंबर वन टी-20 गेंदबाज राशिद को भला कैसे टीम में शामिल नहीं किया जाता।
तेज गेंदबाजी में इंग्लैंड के डेविड विली को रखा गया है जो पॉवरप्ले में प्रति 15 गेंद एक विकेट लेने का स्ट्राइक रेट रखते हैं।
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और बुमराह दो अन्य तेज गेंदबाज होंगे।
जानकारी
विजडन की इस दशक की टी-20 इलेवन के कप्तान होंगे फिंच
विजडन की इस दशक की टी-20 इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), कॉलिन मुनरो, विराट कोहली, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, डेविड विली, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।